Hindi Newsएनसीआर न्यूज़love sex aur dhokha Girl burnt herself alive in Ghaziabad

फराज के फरेब में जिंदा जल गई करोड़पति लड़की, UP में लव-सेक्स और धोखे की डरावनी कहानी

एक करोड़पति लड़की को कैसे एक धोखेबाज ने अपने फरेब में फंसाया। लंबे टाइम तक उसके साथ संबंध बनाता रहा, गर्भपात कराता रहा। शादी का झांसा देकर उसे हिंदू से मुस्लिम भी बना दिया। फिर जिंदा जल जाने पर कर दिया मजबूर।

Sudhir Jha हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 19 Dec 2024 09:34 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश के प्रमुख शहर गाजियाबाद से लव-सेक्स और धोखे की ऐसी कहानी सामने आई है जिसे जानकर हर कोई हैरान और परेशान है। एक करोड़पति लड़की को कैसे एक धोखेबाज ने अपने फरेब में फंसाया। लंबे टाइम तक उसके साथ संबंध बनाता रहा, गर्भपात कराता रहा। शादी का झांसा देकर उसे हिंदू से मुस्लिम भी बना दिया। लेकिन उसे वह लड़की नहीं उसके अकाउंट में पड़े 20 करोड़ रुपए पाने की चाह थी। प्यार पाने को 30 साल की वह लड़की इस तरह फंसती चली गई कि अंत में उसने खुद को जिंदा जला लिया। कविनगर इलाके में 11 दिसंबर लड़की की खुदकुशी के बाद जब पुलिस ने जांच-पड़ताल की तो पूरा सच सामने आ गया।

पता चला है कि धर्मांतरण, दुष्कर्म और शादी से इनकार पर आत्मदाह करने वाली लड़की चार माह की प्रेग्नेंट थी। पुलिस का कहना है कि चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए प्रेमी फराज शादी से इनकार करने लगा था। इससे आहत लड़की ने 11 दिसंबर को 120 बार कॉल की थी, लेकिन फराज ने रिसीव नहीं की। इसके बाद लड़की ने वॉइस मैसेज भेजकर खुद को जिंदा जला लिया। धर्मांतरण-दुष्कर्म के साक्ष्य मिलने पर पुलिस ने फराज को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़ें:चारों को फांसी देना; अतुल सुभाष की तरह वीडियो बनाकर ट्रेन के आगे कूद गया करन

रोका करने के बाद पलटा

डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि कविनगर क्षेत्र में निवासी 70 वर्षीय कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने 17 दिसंबर को नगर कोतवाली में केस दर्ज कराया था। उन्होंने शाहदरा दिल्ली निवासी फराज अथर, उसकी मां माहे तलब, बहन सना और भाई कासिफ समेत दो अन्य को आरोपी बनाया था। बुजुर्ग के मुताबिक फराज ने उनकी बेटी को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उससे शारीरिक संबंध बना लिए। उसने धीरे-धीरे करके बेटी का धर्म परिवर्तन कराया और अपने धर्म के क्रिया-कलाप शुरू करा दिए। फाइव स्टार होटल में रोका करने और शारीरिक, मानसिक व आर्थिक शोषण करने के बाद फराज ने उनकी बेटी से पल्ला झाड़ लिया था।

फराज के घरवालों की तलाश

फराज चरित्रहीनता का आरोप लगाते हुए शादी करने से इनकार करने लगा था, जिससे आहत होकर उनकी बेटी ने 11 दिसंबर को खुद को जलाकर आत्महत्या कर ली थी। डीसीपी का कहना है कि धर्मांतरण, दुष्कर्म और गर्भपात के साक्ष्य मिलने पर आरोपी फराज अथर को गिरफ्तार कर लिया गया है। जांच में उसके परिजनों की भूमिका भी सामने आई है। उन्हें गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।

मोबाइल में सुबूत के तौर पर रिकॉर्डिंग, चैटिंग मिली

डीसीपी सिटी के मुताबिक युवती के घर तथा मोबाइल से तमाम साक्ष्य हाथ लगे हैं। मोबाइल में चैटिंग और रिकॉर्डिंग मिली हैं तो घर से धार्मिक पुस्तकें और लड़की की डायरी बरामद हुई है। डायरी में दूसरे धर्म के क्रिया-कलापों को सीखने का स्टेप बाई स्टेप तरीका लिखा हुआ था। अपने धर्म की गतिविधियां सिखाने के लिए फराज ने युवती को एक ट्यूटर भी मुहैया कराया था। इसके अलावा लड़की के मोबाइल से फराज अथर के साथ की गई हजारों चैट मिली हैं, जिनमें फराज ने अप्रत्यक्ष रूप से दहेज की मांग कर रखी है। पुलिस का कहना है कि फराज की मंशा युवती से चार करोड़ रुपए कीमत का फ्लैट और मर्सिडीज कार लेने की थी। चैटिंग से भी उसकी मंशा स्पष्ट हुई है।

चार महीने की थी गर्भवती

फराज वर्ष 2021 में भी युवती का गर्भपात भी करा चुका था। वहीं, आत्महत्या के वक्त लड़की चार माह की गर्भवती थी। इस संबंध में पुलिस को मेडिकल रिपोर्ट और चैट्स भी हाथ लगी हैं। डीसीपी के मुताबिक आरोपी की बेवफाई से आहत होकर ही युवती ने खुद को जिंदा जला डाला।

कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी मुलाकात

डीसीपी सिटी ने बताया कि फराज को गिरफ्तार कर लिया गया है। वह एमबीए पास है और शेयर ट्रेडिंग का धंधा करता है। ग्रेजुएट युवती से उसकी मुलाकात कॉमन फ्रेंड्स के जरिए हुई थी। लड़की भी ट्रेडिंग और ऑनलाइन इंश्योरेंस का काम करती थी। फराज की मंशा युवती की करोड़ों रुपए की संपत्ति हड़पने की थी। इसी के चलते उसने कई साल तक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाए रखा।

ऑडियो क्लिप में फूट-फूटकर रोई

युवती फराज को प्यार से फरू पुकारती थी। मोबाइल से युवती की एक ऑडियो क्लिप मिली है, जिसमें वह फूट-फूटकर रो रही है। युवती कह रही है कि कैसे-कैसे हमारा रिश्ता ठीक हुआ है। इतनी मुश्किल से मेरे पापा माने हैं, तुम्हारे घरवाले माने हैं। इनती मुश्किल से हमारा रोका हुआ है और तुम मुझ पर ही शक कर रहे हो। किसी और की वजह से तुम मुझ पर ही चिल्ला रहे हो। मैंने तुमसे कभी झूठ नहीं बोला और तुम मुझे ही गलत कह रहे हो। मैं तुम्हारी पत्नी बनने जा रही हूं और तुम रिश्ते को खत्म करना चाहते हो।

शादी के लिए रख दी थी पैसे ट्रांसफर करने की शर्त

आत्मदाह करने वाली लड़की एक करारोबारी की बेटी है। पिता ने कारोबार से अर्जित 20 करोड़ रुपए बेटी के नाम कर दिए थे। शुरुआती दोस्ती के बाद जब फराज को लड़की के अकाउंट में इतनी मोटी रकम होने का पता चला तो उसने उसे प्रेमजाल में फंसा लिया। फराज ने खुद पर कर्ज होने का हवाला देकर लाखों रुपये हड़प लिए। वह किसी तरह से उसके पैसे हासिल करना चाहता था। बेटी गंवा चुके कारोबारी का कहना है कि पांच दिसंबर को उनकी बेटी ने शादी के दस्तावेज तैयार करा लिए थे, लेकिन फराज तारीख आगे बढ़ाने की जिद करने लगा। दस दिसंबर को बेटी ने उन्हें बताया कि फराज ने संपत्ति नाम करने के बाद ही शादी करने की शर्त रख दी है। इसी बात से आहत होकर उनकी बेटी ने 11 दिसंबर को चंद्रपुरी वाले मकान में खुद को आग लगाकर आत्महत्या कर ली।

धर्म तक बदल चुकी थी वह

फराज ने लड़की से कहा था कि वह अपना धर्म बदल ले तभी वह शादी कर पाएगा। प्यार के लिए लड़की अपना धर्म भी बदलने को तैयार हो गई। फराज ने नमाज पढ़ने और अन्य इस्लामिक रीति-रिवाज सिखाने के लिए उसका ट्यूशन लगवा दिया था। उसे इस्लामिक किताबें दी थीं।

बेटी को धर्म बदले देख पिता को आया अटैक, फिर उठाया फायदा

पीड़ित पिता के मुताबिक, कुछ महीने से उनकी बेटी का व्यवहार बदल गया था। 14 नवंबर को वह बेटी के कमरे में गए तो उनके होश उड़ गए। बेटी दूसरे धर्म के क्रिया-कलाप कर रही थी। यह देखकर उन्हें ब्रेन अटैक आ गया, जिसके चलते उन्हें दिल्ली के निजी अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। इस दौरान 15 नवंबर को जब वह आईसीयू में भर्ती थे तो फराज उनकी बेटी के साथ उन्हें देखने पहुंचा। फराज ने उनसे बेटी का हाथ मांग लिया। बुजुर्ग का कहना है कि वह मौत के करीब थे। फराज ने इसका फायदा उठाकर शादी के लिए हां करा ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें