Hindi Newsएनसीआर न्यूज़atul subhash like suicide in ghaziabad after making suicide video

चारों को फांसी देना; अतुल सुभाष की तरह वीडियो बनाकर ट्रेन के आगे कूद गया करन

अतुल सुभाष ने जहां अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर जान दी तो गाजियाबाद के करन ने प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाकर खौफनाक कदम उठा लिया।

Sudhir Jha लाइव हिन्दुस्तान, गाजियाबादThu, 19 Dec 2024 09:13 AM
share Share
Follow Us on

अतुल सुभाष की तरह गाजियाबाद में भी एक युवक ने वीडियो बनाकर अपना दुख बताते हुए आत्महत्या कर ली है। अतुल सुभाष ने जहां अपनी पत्नी पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर जान दी तो गाजियाबाद के करन ने प्रेमिका पर बेवफाई का आरोप लगाकर खौफनाक कदम उठा लिया। गाजियाबाद के मनन धाम रेलवे फाटक के पास उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी।

युवक के मोबाइल में मिले सुसाइड नोट और वीडियो के मुताबिक, उसने प्रेमिका की बेवफाई से आहत होकर आत्महत्या की थी। पुलिस ने चारों लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। गोविंदपुरम निवासी दीपक चौधरी ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि 15 दिसंबर की रात को उनका भाई करन घर से कहीं चला गया था। रात करीब साढ़े 11 बजे उन्होंने करन को कई बार कॉल की, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुई। कुछ समय बाद एक पुलिसकर्मी ने कॉल रिसीव की। जिन्होंने बताया कि करन ने मनन धान रेलवे फाटक के पास ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली है।

दीपक चौधरी के मुताबिक करन की जेब से एक सुसाइड नोट मिला। उसमें उसने लिखा था कि जिला बागेश्वर उत्तराखंड गांव गरूण निवासी पूनम आर्या, पूरन लाल, मोहित कुमार और सोनू आर्या उसकी मौत के जिम्मेदार हैं। दीपक चौधरी ने मधुबन बापूधाम थाने में शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया है।

मामले में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक करन के पास से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ था, जिसमें उसने अपनी प्रेमिका समेत चार लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है। मृतक के भाई की शिकायत के आधार पर चारों के खिलाफ मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

सुसाइड नोट में लिखा, इन्हें मौत की सजा दी जाए

करन नोएडा सेक्टर-62 स्थित एक स्टोर पर 35 हजार रुपये प्रतिमाह सैलरी पर नौकरी करता था। उसने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखने के अलावा मोबाइल में एक वीडियो क्लिप भी बनाई। सुसाइड नोट में करन ने लिखा कि वह आत्महत्या करने जा रहा है। प्रेमिका और उसके बीच छह साल से संबंध थे। इस दौरान प्रेमिका ने उससे बहुत पैसे लिए। इसके लिए बैंक की ट्रांजेक्शन देखी जा सकती है। इसके अलावा नगद पैसे भी लिए। प्रेमिका ने नया दोस्त बना लिया। करन के मुताबिक प्रेमिका का पिता पूरन लाल, जीजा मोहित और नया ब्वॉयफ्रेंड सोनू उसे युवती से दूर रहने के लिए कह रहे थे। साथ ही, उसे धमकी दे रहे थे। करन ने लिखा की चारों को मौत की सजा दी जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें