फुटबॉल खेलते समय झगड़ा, बेटे की शिकायत पर बाप ने खोया आपा; 12 साल के बच्चे पर तान दी पिस्तौल
गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डीएलएफ फेज 3 इलाके में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में बच्चों के बीच खेलते समय झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक लड़का घर गया और अपने पिता को लड़ाई की जानकारी दी।
गुरुग्राम में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। डीएलएफ फेज 3 इलाके में स्थित एक हाउसिंग सोसाइटी में बच्चों के बीच खेलते समय झगड़ा हो गया। जिसके बाद एक लड़का घर गया और अपने पिता को लड़ाई की जानकारी दी। गुस्से में लाल पिता ने बिना सोचे-समझे अपनी बंदूक निकाली और 12 साल के बच्चे के सिर पर तान दी। पुलिस ने बच्चे पर रिवॉल्वर तानने के आरोप में 35 साल के शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है।
किसी ने घटना का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया जो अब वायरल हो रहे हैं। पुलिस ने कारोबारी प्रतीक सचदेवा की लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है।आरोपी को बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस के अनुसार, यह घटना मंगलवार शाम करीब 5.30 बजे लैगून अपार्टमेंट के पार्क में हुई, जहां कुछ बच्चे फुटबॉल खेल रहे थे।
खेलते समय बच्चों के बीच झगड़ा हुआ और उनमें से एक ने घर लौटकर अपने पिता को झगड़े के बारे में बताया। पुलिस ने बताया कि गुस्साए कारोबारी ने अपनी रिवॉल्वर ली और पार्क में जाकर 12 साल के एक लड़के पर उसे तान दिया। वीडियो में सचदेवा की पत्नी भी पार्क में आती हुई और अपने पति से वहां से चले जाने को कहती हुई दिखाई दे रही हैं। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद डरे सहमे हुए लड़के को एक रिश्तेदार के घर भेज दिया गया।
लड़के के पिता की शिकायत पर डीएलएफ फेज 3 थाने में सचदेवा के खिलाफ बीएनएस और आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस अधिकारी ने बताया, 'हमने आरोपी शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया और उसकी लाइसेंसी रिवॉल्वर जब्त कर ली है। जांच में शामिल होने के बाद उसे जमानत पर रिहा कर दिया गया। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।'