Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Lawrence Bishnoi brother booked for making threatening calls to Bhim Sena chief

तुम्हें टुकड़ों-टुकड़ों में काट देंगे; लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल ने दी भीम सेना के चीफ को धमकी

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को टुकड़ों-टुकड़ों में काट देने की धमकी दी है। गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तंवर ने अनमोल पर अमेरिका और कनाडा से धमकी भरे कॉल करने का आरोप लगाया है।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामSun, 3 Nov 2024 10:06 PM
share Share

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को टुकड़ों-टुकड़ों में काट देने की धमकी दी है। तंवर की शिकायत पर गुरुग्राम पुलिस ने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। तंवर ने अनमोल पर अमेरिका और कनाडा से धमकी भरे कॉल करने का आरोप लगाया है।

एक पुलिस अधिकारी ने रविवार को कहा कि गुरुग्राम पुलिस ने भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को विदेश से धमकी देने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई के खिलाफ मामला दर्ज किया है। अनमोल पर जिम्बाब्वे और केन्या के नंबरों का इस्तेमाल कर अमेरिका और कनाडा से धमकी भरे कॉल करने का आरोप है।

शिकायत के मद्देनजर पुलिस ने जांच के लिए एसटीएफ सहित साइबर अपराध इकाइयों के सदस्यों की एक टीम गठित की है। अधिकारी ने कहा कि अनमोल बिश्नोई को भारत लाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

शिकायत के अनुसार, भीम सेना प्रमुख सतपाल तंवर को 30 अक्टूबर को अनमोल बिश्नोई के कई फोन आए। फोन पर तंवर को धमकी दी गई कि वह उन्हें टुकड़े-टुकड़े कर देगा। कुल मिलाकर फोन कॉल 6 मिनट 41 सेकंड तक चली। तंवर की एक महिला सचिव ने कॉल रिसीव की।

पुलिस ने शनिवार को सेक्टर 37 थाने में अनमोल बिश्नोई के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। अनमोल बिश्नोई के बारे में कहा जाता है कि वह अमेरिका में छिपा हुआ है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने उसे पकड़वाने के लिए सूचना देने वाले पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें