गैंगस्टर कौशल चौधरी की पत्नी गिरफ्तार, जेल में बंद पति के इशारे पर मांग रही थी रंगदारी; लॉरेंस बिश्नोई से क्या लिंक
पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि मनीषा जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी, अमित डागर के इशारों पर वारदातों को अंजाम देती थी।
गुरुग्राम पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर कैलाश चौधरी की पत्नी मनीषा को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि मनीषा कौशल गैंग को ऑपरेट कर रही थी औऱ सितंबर महीने से ही गुरुग्राम के कई होटलों से रंगदारी की मांग कर चुकी थी। हाल ही में ने राव होटल के संचालक से भी रंगदारी की मांग की गई थी। राजस्थान के नीमराना में होटल संचालक से रंगदारी मांगी गई थी। जब रंगदारी देने से इनकार कर दिया गया तो होटल पर ताबड़तोड़ फायरिंग भी कराई गई थी।
पुलिस ने बताया कि कौशल चौधरी बबिहा गैंग का बड़ा गैंगस्टर है। मनीषा भी पेशेवर अपराधी है और उसके खिलाफ 6 से ज्यादा मामले दर्ज हैं। पुलिस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया है कि मनीषा जेल में बंद गैंगस्टर कौशल चौधरी, अमित डागर के इशारों पर वारदातों को अंजाम देती थी।
लॉरेंस बिश्नोई से क्या कनेक्शन
दरअसल गैंगस्टर कौशल चौधरी को लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा दुश्मन माना जाता है। साल 2021 में उसे गुरुग्राम-पुलिस ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर गिरफ्तार किया था। इससे पहले दुबई में रहकर पंजाब और हरियाणा में वारदातों को अंजाम देता था।
जानकारी के मुताबिक गैंगस्टर कौशल चौधरी ने ही लॉरेंस बिश्नोई के साथी विक्की मिद्दूखेड़ा को मरवाने के लिए हथियार दिलवाए थे। वहीं लॉरेंस ने अपने साथ की मौत का बदला सिद्धू मूसेवाला की हत्या करवा कर लिया था। इसके बाद कौशल चौधरी ने लॉरेंस बिश्नोई को मारने की खुली धमकी दी थी। उधर गैंगस्टर देवेंद्र बंबीहा की हत्या के बाद बंबीहा गैंग की कमान कौशल चौधरी के पास ही है। बंबीहा गैंग को बिश्नोई गैंग का कट्टर विरोधी माना जाता है। कौशल चौधरी फिलहाल गुरुग्राम की भोंडसी जेल में बंद है।