गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे से हटेगा खेड़की दौला टोल प्लाजा, अब यहां शिफ्ट करने की तैयारी तेज
गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव खेड़की दौला स्थित टोल प्लाजा को पचगांव में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारियों ने इसके लिए पचगांव में चिन्हित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है।

गुरुग्राम में दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गांव खेड़की दौला स्थित टोल प्लाजा को पचगांव में शिफ्ट करने की प्रक्रिया तेज हो गई है। जीएमडीए और एनएचएआई के अधिकारियों ने इसके लिए पचगांव में चिन्हित जमीन का निरीक्षण भी कर लिया है।
जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा ने एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सफी को टोल प्लाजा को पंचगांव में शिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं। दरअसल, दो साल पहले हरियाणा सरकार ने खेड़की दौला टोल शिफ्ट करने को लेकर पचगांव में करीब 28 एकड़ जमीन की तलाश की थी।
एनएचएआई अधिकारियों ने इस जमीन का निरीक्षण तक नहीं किया था। गुरुवार दोपहर बाद जीएमडीए और एनएचएआई अधिकारियों ने जमीन का निरीक्षण किया। इस मौके पर जीएमडीए के मुख्य अभियंता अरुण धनखड़, सलाहकार प्रिया सरदाना, कार्यकारी अभियंता विकास मलिक, एनएचएआई से क्षेत्रीय अधिकारी मोहम्मद सफी, परियोजना अधिकारी आकाश पाधी, और योगेश तिलक मौजूद रहे।
निरीक्षण के बाद जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें एनएचएआई के क्षेत्रीय अधिकारी ने तर्क दिया कि यह जमीन टोल प्लाजा शिफ्ट करने के लिए उपयुक्त नहीं है। इस बात पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने नाराजगी जाहिर की। उन्होंने कहा कि पचगांव में टोल शिफ्ट करने को लेकर जमीन का चयन किया जा चुका है। ऐसे में इस जमीन पर टोल प्लाजा शिफ्ट करने के लिए संभावनाओं को तलाशा जाए।
हाईवे पर एफओबी का काम आज देर रात से शुरू होगा
दिल्ली-जयपुर हाईवे पर गुरुग्राम के नरसिंहपुर गांव के पास एफओबी (फुट ओवर ब्रिज) का निर्माण कार्य शनिवार देर रात को शुरू होगा, जो रविवार सुबह 11 बजे तक चलेगा। ऐसे में इस हाईवे पर ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में गांव नरसिंहपुर में एफओबी निर्माण के आदेश जारी हुए थे।
जीएमडीए ने पिछले साल मार्च माह में एक कंपनी को करीब डेढ़ करोड़ रुपये में एफओबी निर्माण का टेंडर आवंटित किया था। जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा के मुख्य महाप्रबंधक कर्नल आरडी सिंघल ने एफओबी के निर्माण के लिए डीसीपी ट्रैफिक विरेंद्र विज को ट्रैफिक डायवर्ट करने के सिलसिले में पत्र लिखा है। शनिवार देर रात से सुबह 11 बजे तक जयपुर से दिल्ली की तरफ के हिस्से में काम चलेगा। इस दौरान ट्रैफिक डायवर्ट करने की जरूरत होगी।