Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kejriwal given bill of 40 lakhs for campaigning in the ward; Sandeep Dikshit narrated the story

केजरीवाल ने एक वार्ड में प्रचार के लिए मुझे दिया था 40 लाख का बिल; संदीप दीक्षित का दावा

  • केजरीवाल के बारे में बोलते हुए दीक्षित ने कहा, 'दो तरह के लोग होते हैं, कुछ लोग इम्मोरल (अनैतिक) होते हैं, वहीं कुछ लोग दूसरे किस्म के होते हैं वो एम्मोरल (नीतिहीन) होते हैं, जो कि बहुत खतरनाक कैटेगरी होती है।

Sourabh Jain एएनआई, नई दिल्लीThu, 16 Jan 2025 06:34 PM
share Share
Follow Us on

आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस के टिकट पर नई दिल्ली सीट से ताल ठोंक रहे हैं। हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने अरविंद केजरीवाल से जुड़ा एक पुराना किस्सा सुनाया और बताया कि किस तरह एक बार केजरीवाल ने उन्हें दिन में सितारे दिखा दिए थे। उन्होंने दावा किया कि केजरीवाल ने साल 2009 (अण्णा आंदोलन से पहले) के चुनाव में प्रचार अभियान में मदद करने की बात कहकर, एक वार्ड में प्रचार के लिए 40 लाख रुपए के खर्चे का अनुमानित बिल दिया था।

दीक्षित ने यह बात समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कही। किस्सा सुनाते हुए उन्होंने बताया कि ‘2009 में लोकसभा का चुनाव हुआ। उस वक्त मुझे निखिल डे जी का फोन आया, उन्होंने मुझसे कहा कि आप चुनाव लड़ रहे हैं और इस समय कांग्रेस की अच्छी लहर है, आप जीत रहे हो, हम चाहते हैं कि चुनाव प्रचार में आपकी मदद करें। मैं तुरंत तैयार हो गया।’

आगे उन्होंने बताया, ‘निखिल ने मुझसे कहा कि आप हमें एक एरिया दे दो, हम चाहते हैं कि नए तरीके से प्रचार करें और जिसमें कोई खर्चा भी नहीं हो। तो मैंने कहा कि बहुत बढ़िया, अगर खर्चा नहीं होगा तो इससे अच्छी और क्या बात होगी। फिर वो आए और उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल जी भी इसमें मदद करेंगे। मैंने कहा कि बहुत बढ़िया।’

‘मैंने उनसे कहा कि मेरे पास 40 वार्ड हैं, तो आप उसमें से एक वार्ड ले लो। क्योंकि मुझे भी डर था कि अगर कहीं इन्होंने कैम्पेन को टेकओवर कर लिया तो मेरा कार्यकर्ता तो सिर पर चढ़ जाएगा। वो तो मेरी ऐसी-तैसी कर देगा। क्योंकि आखिरकार चुनाव तो कार्यकर्ता लड़ाता है। तो मैं उन्हें एक वार्ड देने के लिए तैयार हो गया।’

आगे दीक्षित ने कहा, 'इनका शकरपुर के पास कहीं ऑफिस था, तो वहां विनोदनगर जैसे कोई दो-तीन वार्ड थे, तो मैंने कहा कोई एक ले लो। इसके बाद केजरीवल ने मुझे एक बिल लाकर दिया, उन्होंने उस वार्ड में प्रचार में होने वाले अनुमानित खर्च का 40 लाख रुपए का बिल लाकर दिया, उसे देखकर मुझे तो दिन में सितारे दिखने लगे। जबकि उस समय इतना खर्चा नहीं होता था। दिल्ली में इतना खर्चा होता भी नहीं है।'

केजरीवाल के बारे में बोलते हुए आगे उन्होंने कहा, 'देखिए दो तरह के लोग होते हैं, कुछ लोग इम्मोरल (अनैतिक) होते हैं, जो अलग-अलग समय पर हममे से कोई भी हो सकता है, वहीं कुछ लोग एम्मोरल (नीतिहीन) होते हैं, जो कि बहुत खतरनाक कैटेगरी होती है। एम्मोरल में क्या है जब अपने पर बात आती है तो आप मोरालिटी को उसमें नहीं डालते हैं, आप सच और झूठ का अंतर या सही और गलत का अंतर नहीं समझ पाते हैं। केजरीवाल उसी तरह के हैं।'

बता दें कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को मतगणना होगी। नई दिल्ली सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी संदीप दीक्षित के सामने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार अरविंद केजरीवाल और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी प्रवेश वर्मा हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें