Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़karol bagh building collapse mcd says building not been found under dangerous condition

करोलबाग बिल्डिंग हादसे में मुआवजे का ऐलान, MCD बोली- खतरनाक नहीं पाई गई थी इमारत

दिल्ली की नामित मुख्यमंत्री आतिशी ने करोल बाग बिल्डिंग हादसे में मारे गए चार लोगों के परिवारों को 10-10 लाख रुपये का मुआवजा देने का ऐलान किया है। हादसे में घायल हुए लोगों को चोटों की गंभीरता के आधार पर मुआवजा दिया जाएगा।

Krishna Bihari Singh हिन्दुस्तान टीमWed, 18 Sep 2024 04:11 PM
share Share

मध्य दिल्ली के बापा नगर के भीड़भाड़ वाले इलाके में बुधवार को सुबह एक 5 मंजिली इमारत के भरभराकर गिर जाने से चार लोगों की दबकर मौत हो गई जबकि 14 अन्य घायल हो गए। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मृतकों के परिजनों के लिए दस-दस लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया है। दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने अपने बयान में कहा है कि उसके रखरखाव विभाग की तरफ से किए गए मानसून पूर्व सर्वे में इमारत खतरनाक स्थिति में नहीं पाई गई थी।

बहुत पुरानी थी इमारत

दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि करोल बाग जोन के बापा नगर इलाके में बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक दो मंजिला इमारत गिर गई। यह बहुत पुरानी इमारत थी। घटना की सूचना मिलते ही दिल्ली फायर सेवा (डीएफएस), एनडीआरएफ और दिल्ली नगर निगम की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई थीं। बचाव अभियान को पूरा कर लिया गया है। यह इलाका, विशेष क्षेत्र श्रेणी में आता है। इसके भूखंड का क्षेत्रफल लगभग 25/30 वर्गमीटर है।

चार की मौत

एमसीडी प्रशासन ने कहा कि अब तक ढहने का कारण पता नहीं चल सका है। निगम के रखरखाव विभाग की तरफ से किए गए मानसून पूर्व सर्वेक्षण के दौरान भवन खतरनाक स्थिति में नहीं पाया गया था। इसमें न तो कोई नया निर्माण किया जा रहा था और न ही ढहे हुए परिसर के आसपास और अंदर कोई निर्माण सामग्री पाई गई। रिपोर्ट के मुताबिक, 14 लोग घायल हुए हैं। चार लोगों की जान चली गई है।

मृतकों को 10 लाख मुआवजे की घोषणा

करोल बाग हादसे के शिकार लोगों के लिए दिल्ली सरकार ने मुआवजे की घोषणा की है। दिल्ली की मंत्री आतिशी ने मृतकों के परिजनों के लिए दस-दस लाख और घायलों को उनकी चोटों की गंभीरता के अनुसार, मुआवजे का एलान किया है। हादसे में घायल लोगों से बुधवार शाम आतिशी ने राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मुलाकात की और वहां मौजूद डॉक्टरों को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए।

जिम्मेदार अधिकारियों पर हो ऐक्शन- आतिशी

आतिशी ने अस्पताल में मृतकों के परिजनों से भी मुलाकात की और उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया। आतिशी ने मेयर शैली ओबरॉय से कहा कि करोल बाग की घटना के लिए जिम्मेदार और संबंधित विभागों के अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। आतिशी ने बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें