Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Kailash Gahlot resignation due to compulsion of ED and Income Tax says AAP

ED-IT की रेड हुईं, कोई और रास्ता नहीं बचा था; कैलाश गहलोत के इस्तीफे पर AAP

दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने मंत्रिमंडल और आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। दिल्ली की सीएम आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 'आप' के सूत्र ने गहलोत के इस्तीफे ईडी और इनकम टैक्स मजबूरी का जिक्र किया है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानSun, 17 Nov 2024 01:46 PM
share Share

दिल्ली सरकार में पावरफुल मंत्री रहे कैलाश गहलोत ने आज मंत्रिमंडल और आम आदमी पार्टी (आप) की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। नजफगढ़ से विधायक कैलाश गहलोत परिवहन और गृह विभाग सहित कई अहम मंत्रालय संभाल रहे थे। दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कैलाश गहलोत का इस्तीफा मंजूर कर लिया है। 'आप' के सूत्र ने गहलोत के इस्तीफे ईडी और इनकम टैक्स मजबूरी का जिक्र किया है।

‘आप’ सूत्रों ने कहा कि कैलाश के खिलाफ ईडी और इनकम टैक्स के कई मामले चल रहे थे और उन पर ईडी और इनकम टैक्स की कई रेड भी हो चुकी थीं, इसके लिए उनके पास बीजेपी में जाने के सिवाय कोई विकल्प नहीं था। ‘आप’ सूत्रों ने कहा कि ये बीजेपी का गंदा षड्यंत्र है। बीजेपी दिल्ली चुनाव ईडी और सीबीआई के बाल पर जीतना चाहती है।

ये भी पढ़ें:यमुना और शीशमहल; कैलाश गहलोत ने AAP से इस्तीफे की क्या बताईं वजहें

कैलाश गहलोत जी का इस्तीफा भाजपा की गंदी राजनीति और षड्यंत्र का हिस्सा है। कैलाश गहलोत के ऊपर ईडी-सीबीआई का छापा डलवाकर दबाव बनाया गया और अब जो स्क्रिप्ट भाजपा की तरफ से उन्हें दी गई है, वह उसी हिसाब से बोल रहे हैं।

कैलाश गहलोत के पार्टी छोड़ने पर ‘आप’ नेता संजय सिंह ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ''कैलाश गहलोत पर कई बार ईडी, इनकम टैक्स के छापे पड़ चुके हैं। वे पांच साल तक सरकार का हिस्सा थे और भाजपा लगातार उनके खिलाफ साजिश कर रही थी, उनके पास भाजपा के साथ जाने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा था। भाजपा यह कोशिश करती है, कभी वे सफल होते हैं, कभी नहीं। वे अब भाजपा की कही बात दोहरा रहे हैं, यह भाजपा की साजिश है। मैंने भी कहा था कि राज कुमार आनंद भाजपा में जाएंगे। जिस दिन आप भाजपा में शामिल हो जाएंगे, आप सभी आरोपों से मुक्त हो जाएंगे।"

केजरीवाल 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे

‘आप’ सूत्रों ने कहा कि भाजपा के बड़े नेता आज आम आदमी पार्टी में शामिल होंगे। अरविंद केजरीवाल दोपहर 2 बजे बड़ी प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे।

बता दें कि, कैलाश गहलोत ने आज अपने इस्तीफे के संबंध में पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को एक चिट्ठी भी लिखी है। उन्होंने पत्र में इस्तीफा देने की वजह लोगों से किए गए वादों को पूरा नहीं करना बताया है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं जो अब सभी को संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने में विश्वास करते हैं। उन्होंने कहा अगर दिल्ली सरकार अपना अधिकांश समय केंद्र से लड़ने में बिताती है तो दिल्ली के लिए वास्तविक प्रगति नहीं हो सकती। मेरे पास आप से अलग होने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं आम आदमी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें