Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Interchange approved near Mohana Village cut on Jewar Greenfield Expressway in Faridabad these areas will benefit

फरीदाबाद में जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर मोहना के पास इंटरचेंज को मंजूरी, इन इलाकों को होगा लाभ

हरियाणा के फरीदाबाद में मोहना गांव के पास जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनाने की मंजूरी मिल गई है। इस एक्सप्रेसवे को 12 किलोमीटर एलिवेटिड बनाया जाएगा।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, फरीदाबादThu, 24 Oct 2024 09:55 AM
share Share

हरियाणा के विकास की परियोजनाओं को लेकर बुधवार की मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ बैठक हुई। इसमें प्रदेश की 12 परियोजनाओं को मंजूरी मिली है। इनमें फरीदाबाद में मोहना गांव के पास जेवर ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज बनाने की मंजूरी भी शामिल है। फरीदाबाद में इस एक्सप्रेसवे को 12 किलोमीटर एलिवेटिड बनाया जाएगा। बुधवार को जारी बयान में सरकारी प्रवक्ता ने यह दावा किया है।

किसानों ने मोहना में इंटरचेंज की मांग को लेकर लंबे समय से धरना दिया हुआ है। उन्होंने जेवर एयरपोर्ट के ग्रीनफील्ड कार्य को भी रोका हुआ है। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने किसानों को कई बार आश्वासन दिया है, लेकिन कार्य की शुरुआत की कोई ठोस तारीख नहीं दी गई थी। किसानों का धरना 15 अक्टूबर 2023 से शुरू हुआ था, जो अभी तक जारी है। धरने के कारण मोहना से यमुना तक और हीरापुर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहा। धरने में मोहना, हीरापुर, नारियला, पंहेड़ा, जवा, गोपी खेड़ा, अमरपुर, जल्हाका, कुलेना, अटेरना आदि गांवों के लोगों ने काफी संघर्ष किया। बहरहाल, अब मोहना के पास इंटरचेंज को मंजूरी मिलने से न केवल किसानों की मांग पूरी हुई है, बल्कि पूरे क्षेत्र के विकास में भी मदद मिलेगी। यह कदम नई संभावनाएं और अवसर लाएगा।

ये भी पढ़ें:दिल्ली के नेल्सन मंडेला मार्ग से जुड़ेगा गुरुग्राम का यह रोड, कहां तक होगी कनेक्टिविटी

मोहना इंटरचेंज से लाभान्वित गांव : इंटरचेंज बनने से मोहना, छायंसा, हीरापुर, नरियाला, पन्हैड़ा खुर्द, पन्हैड़ा कला, महमदपुर, जंवा, अटेरना, जल्हाका, कुलैना, अमरपुर, भंमु का नंगला, सुनहरी का नंगला, घाघौट, गोपी खेड़ा, बलई, थंथरी, हसापुर, कटेसरा, पंचायती झुग्गी सहित आसपास के करीब एक दर्जन अन्य गांवों को लाभ मिलेगा।

फरीदाबाद में एलिवेटेड पैच का निर्माण

फरीदाबाद से जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने वाले ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे में 12 किलोमीटर का पैच एलिवेटेड बनाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से क्षेत्र के नागरिकों को बहुत लाभ होगा, खासकर हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के सेक्टरों को इसका लाभ होगा।

हिन्दुस्तान ने मुद्दा उठाया था

गांव मोहना के पास जेवर एयरपोर्ट ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर इंटरचेंज की मांग को लेकर किसानों के आंदोलन को आपके अपने अखबार हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से उठाया था। 16 अक्टूबर के अंक में भी खत्म करो इंतजार को लेकर चली सीरीज में भी मोहना में कट बनने पर निर्णय न होने से एक्सप्रेसवे का काम धीमा शीर्षक से खबर छापी थी।

इनको भी मिली मंजूरी

● केएमपी को बवाना-सोनीपत रोड से कनेक्ट करने के लिए इंटरचेंज का निर्माण जम्मू कटरा रोड के साथ जोड़ने की मंजूरी मिली है।

● दिल्ली एयरपोर्ट से जम्मू कटरा एयरपोर्ट को जोड़ने की मंजूरी दी गई है।

● हरियाणा के पूर्व-पश्चिम एक्सप्रेसवे के निर्माण को लेकर काम शुरू होगा, जो डबवाली से पानीपत को जोड़ने का कार्य करेगा।

● रिंग रोड हिसार पर चर्चा की गई, इसके लिए डीपीआर तैयार होगा।

कुलबीर, चेयरमैन ने कहा, ''हम केंद्र सरकार और हरियाणा सरकार का धन्यवाद करते हैं। इस कट के मिलने से नोएडा क्षेत्र में काम करने वाले युवाओं को आने-जाने में राहत मिलेगी। इसके अलावा, रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे और जमीनों के रेट भी बढ़ेंगे।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें