Hindi Newsएनसीआर न्यूज़intelligence bureau handed over 5000 pakistan nationals list to delhi police living in different areas

देश की राजधानी में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी,IB ने दिल्ली पुलिस को सौंपी पूरी लिस्ट

इस सूची में हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी शामिल हैं जिनके पास दीर्घकालिक वीजा (LTV) है और उन्हें छूट दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह सूची संबंधित जिलों को सत्यापन के लिए सौंपी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों से अपने वतन लौटने के लिए कहा गया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, दिल्ली, एएनआईSun, 27 April 2025 12:46 PM
share Share
Follow Us on
देश की राजधानी में रह रहे 5 हजार पाकिस्तानी,IB ने दिल्ली पुलिस को सौंपी पूरी लिस्ट

भारत के खुफिया विभाग ने दिल्ली पुलिस को एक लिस्ट सौंपी है,जिसमें पता चला है कि अकेले दिल्ली के अंदर 5000 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं। सरकार के वतन वापसी वाले आदेश के बाद इन्हें पड़ोसी मुल्क भेजने की तैयारी शुरू हो गई है। विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय (FRRO) ने यह सूची दिल्ली पुलिस की एक विशेष शाखा के साथ साझा की है और इसे आगे वेरिफिकेशन और पहचान के लिए संबंधित जिलों को भेज दिया गया है।

इस सूची में हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों के नाम भी शामिल हैं जिनके पास दीर्घकालिक वीजा (LTV) है और उन्हें छूट दी गई है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा,"यह सूची संबंधित जिलों को सत्यापन के लिए सौंपी गई है और पाकिस्तानी नागरिकों से अपने वतन लौटने के लिए कहा गया है। मध्य और उत्तर पूर्वी जिलों में पाकिस्तानी नागरिकों की संख्या अधिक है।" एक अधिकारी ने यह भी बताया कि इस मामले पर एक मीटिंग बुलाई गई थी और दिल्ली पुलिस को इस पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया गया है। बड़े अधिकारी इस स्थिति पर नजर रख रहे हैं। दिल्ली पुलिस की स्पेशल ब्रांच और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों को दिल्ली में रह रहे इन पाकिस्तानी नागरिकों के बारे में जानकारी इकट्ठा करने और उन्हें जल्द से जल्द भारत छोड़ने के लिए कहने का काम सौंपा गया है।

एक अन्य अधिकारी ने पुष्टि की कि उनके पास दिल्ली में रह रहे 3000 और 2000 पाकिस्तानी नागरिकों की दो अलग-अलग लिस्ट हैं। कुछ नाम दोनों में हैं और उनके यहां रहने की पुष्टि की जा रही है क्योंकि कई पाकिस्तानी नागरिक पहले ही जा चुके हैं। शुक्रवार को गृह मंत्रालय (एमएचए) ने 27 अप्रैल, 2025 से मेडिकल, डिप्लोमैटिक और लॉन्ग-टर्म वीजा को छोड़कर,पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करने का आदेश जारी किया। मौजूदा मेडिकल वीजा भी 29 अप्रैल 2025 के बाद अमान्य हो जाएंगे। सरकार ने बाद में स्पष्ट किया कि हिंदू पाकिस्तानी नागरिकों को पहले से दिए गए एलटीवी (लॉन्ग-टर्म वीजा) मान्य रहेंगे। अनुमानों के अनुसार,लगभग 900 लोग मजनू का टीला के पास और 600-700 सिग्नेचर ब्रिज के पास रह रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें