Hindi Newsएनसीआर न्यूज़In Greater Noida armed criminals tied up people and looted their houses

ग्रेटर नोएडा में हथियारबंद बदमाशों ने घर में लोगों को बांधकर की लूटपाट, बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी

ग्रेटर नोएडा में हथियारबंद बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि महिला-पुरुष के साथ मारपीट भी की। बदमाशों ने बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी, उसे भी तोड़कर साफ कर दिया।

Ratan Gupta भाषा, ग्रेटर नोएडाThu, 29 Aug 2024 08:04 AM
share Share

ग्रेटर नोएडा के एक गांव में नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर महिला-पुरुष को कथित तौर पर बंधक बनाकर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। पीडित ने बताया कि बदमाशों ने घर में रखी बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी। उसे भी तोड़कर लूट ले गए। यह घटना बुधवार रात करीब आठ बजे इकोटेक-3 थाना क्षेत्र के गांव कुलेसरा में घटी है। गांव के निवासी विनित कुमार की शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। आगे की जांच जारी है।

पुलिस उपायुक्त शक्ति मोहन अवस्थी ने शिकायत के हवाले से बताया कि रात को विनीत अपनी पत्नी के साथ बाजार गए थे। घर पर उनका किराएदार दीपक कुमार ही था। उस समय दीपक की एक परिचित महिला भी किसी काम से घर आई हुई थी। इतने में चार नकाबपोश बदमाशों ने घर पर धावा बोल दिया। एक बदमाश घर के बाहर रुककर पहरेदारी करता रहा, जबकि बाकी के तीन घर के अंदर दाखिल हो गए। तीनों बदमाशों ने हथियार दिखाकर दीपक और उसकी परिचित महिला को एक कमरे में बंद कर दिया।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि विरोध करने पर आरोपियों ने उनके साथ मारपीट भी की भी। लुटेरे विनीत के कमरे में घुसे और 10 हजार रुपये तथा कीमती आभूषण लूट लिए। बदमाशों ने बच्चों की गुल्लक तक नहीं छोड़ी। उसे भी तोड़ डाला और उसमें रखे 300 रुपये निकालकर फरार हो गए। कुछ देर बाद जब विनीत वापस लौटे तो उन्होंने दीपक और एक महिला के चिल्लाने की आवाज सुनी, तो उन दोनों को कमरे से बाहर निकाला।

मोहन अवस्थी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे में चार बदमाश दिखाई दे रहे हैं। तीन बदमाश लूटपाट करने के लिए अंदर गए हैं जबकि एक बदमाश बाहर खड़ा था। इसके आधार पर हमने शिकायत दर्ज कर ली है। इसी के आधार पर पुलिस एक्शन ले रही है। आगे की जांच जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें