NCR की कई अवैध कॉलोनियां ध्वस्त, 1.20 लाख वर्ग मीटर जमीन खाली, नोएडा से गाजियाबाद तक गरजे बुलडोजर
एनसीआर के शहरों में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। प्रशासन हर दिन जगह-जगह इन अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को ढहाकर जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करा रहा है।
एनसीआर के शहरों में अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ बुलडोजर ऐक्शन लगातार जारी है। प्रशासन हर दिन जगह-जगह इन अवैध कॉलोनियों और निर्माणों को ढहाकर जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त करा रहा है। शुक्रवार को गाजियाबाद से ग्रेटर नोएडा तक अवैध कॉलोनियों में खूब बुलडोजर गरजे और 1.20 लाख वर्गमीटर जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई गई।
गाजियाबाद में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाया
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुक्रवार को 70 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में विकसित की जा रही तीन अवैध कॉलोनियों में बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण ध्वस्त कर दिया। जीडीए के जोन दो की प्रवर्तन टीम शुक्रवार को मुरादनगर के नवीपुर बंबा पहुंचीं, जहां दयानंद और विनोद नाम के व्यक्ति 20 हजार वर्ग मीटर और शिवजीत 20 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में किए निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इसके बाद सुल्तानपुर रोड पर 30 हजार वर्ग मीटर क्षेत्रफल में अवैध कॉलोनी की बाउंड्रीवाल, सड़कों को ध्वस्त कर दिया।
ग्रेटर नोएडा के बिसरख के डूब क्षेत्र में अवैध निर्माण ध्वस्त
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बिसरख गांव के पास डूब क्षेत्र में हुए अवैध निर्माण पर प्राधिकरण ने शुक्रवार को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। अतिक्रमण से मुक्त कराई गई 50 हजार वर्गमीटर जमीन की कीमत करोड़ों रुपये आंकी गई है। कॉलोनाइजर डूब क्षेत्र में अवैध कॉलोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। इस कार्रवाई से अन्य कॉलोनाइजरों में हड़कंप मच गया है। प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र और डूब क्षेत्र में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सीईओ एनजी रवि कुमार ने कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इस पर प्राधिकरण की टीम अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है।
महाप्रबंधक परियोजना एके सिंह ने बताया कि बिसरख गांव के डूब क्षेत्र खसरा संख्या-322, 323, 324, 325, 331, 332 व 333 की लगभग 50 हजार वर्गमीटर जमीन पर कॉलोनाइजर अवैध कालोनी काटने की कोशिश कर रहे थे। यह जमीन प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में है। इसमें प्राधिकरण की अधिग्रहित और कब्जा प्राप्त जमीन भी है। शुक्रवार को प्राधिकरण के परियोजना विभाग के वर्क सर्किल-3 के प्रभारी राजेश निम, प्रबंधक रोहित गुप्ता और सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में इन खसरा नंबरों की जमीन पर हुए अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।