वाहन चालक ध्यान दें! नए साल पर शराब पीकर गाड़ी चलाई तो थाने में गुजरेगी रात, गुरुग्राम में विशेष इंतजाम
नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार रात को यातायात नियम और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
नए साल के जश्न में शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली है। मंगलवार रात को यातायात नियम और शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। डीसीपी ट्रैफिक वीरेंद्र विज ने बताया कि जांच करने के लिए आठ स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस नाके लगाकर जांच करेगी। उन्होने कहा कि नववर्ष उत्सव के दौरान लोगों द्वारा शराब का सेवन करके वाहनों को भी चलाया जाता है।
आमजन की सुरक्षा और वाहनों के सफल संचालन को मद्देनजर रखते हुए विभिन्न जगहों पर यातायात पुलिस गुरुग्राम द्वारा नाके लगाकर कार्रवाई करेगी। डीसीपी ट्रैफिकने बताया कि 31 दिसंबर 2024 को लेकर विशेष तौर 8 नाके लगाए जायेंगे। इन नाकों पर 08 यातायात निरीक्षक,16 जोनल अधिकारी, 40 ओआएस और 10 अन्य कर्मचारियों सहित कुल 80 यातायात पुलिस अधिकारियों व पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है।
बता दें कि यातायात पुलिस गुरुग्राम 1 जनवरी 2024 से 27 दिसंबर 2024 तक शराब का सेवन करके चलने वाली 219 महिला चालकों सहित कुल 25,968 वाहन चालकों के चालान किए जा चुके है। नववर्ष उत्सव के दौरान शराब पीकर वाहन चलाते पाए जाने पर यातायात पुलिस द्वारा मोटर व्हीकल एक्ट के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की स्पेशल ड्यूटी लगाई
यातायात पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की अलग से स्पेशल ड्यूटियां भी लगाई गई है, ताकि किसी भी प्रकार की वाहनों के संचालन की व्यवस्था न बिगड़ने पाए। सभी जोन के संबंधित डीसीपी भी अपने-अपने एरिया में अल्कोहल नाके लगाएं गए हैं,ताकि नववर्ष 2025 को हर्षोल्लाह के साथ- साथ सुरक्षित और शांतिपूर्ण ढंग के साथ मनाया जा सके।
हुड़दंगियों पर रहेगी विशेष नजर
शहर में नववर्ष की जश्न की तैयारी में कोई भंग पैदा न करें। हुड़दंगियों पर पुलिस की विशेष नजर रहेगी। साथ ही लोगों की सुरक्षा के लिए दो हजार पुलिसकर्मी तैनात रहेंगी। तबकि 65 स्थानों पर नाके लगाकर पुलिस चेकिंग करेगी। जिससे नए साल पर कोई हादसा नहीं हो सके।