Hindi Newsएनसीआर न्यूज़husband plan to chop wife body into pieces after murder by watching youtube videos in delhi

Delhi : पत्नी का मर्डर कर टुकड़े-टुकड़े करना चाहता था पति, यूट्यूब वीडियो देख बनाई थी योजना

हत्या के बाद पत्नी के टुकड़े करना चाहता था, पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर वारदात का खुलासा किया The husband wanted to murder his wife and chop her into pieces, he made the plan after watching a YouTube video

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्ली। हिन्दुस्तानWed, 8 Jan 2025 07:25 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के डाबरी में गत शुक्रवार को बंद कमरे में बेड के अंदर से एक महिला का शव बरामद किया गया था। इस मामले में द्वारका जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने मृतका के पति धनराज को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अपनी पत्नी दीपा चौहान की हत्या के बाद उसके शव के टुकड़े करना चाहता था, लेकिन वह ऐसा करने की हिम्मत नहीं जुटा पाया और फरार हो गया था। पुलिस ने आरोपी धनराज के पास से तीन फोन बरामद किए हैं। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

पुलिस उपायुक्त अंकित सिंह ने बताया कि 3 जनवरी को दीपा चौहान नामक महिला का शव सड़ी-गली हालत में उसके घर के अंदर बेड में मिला था। महिला के मुंह पर टेप लगी थी और उसके हाथ-पैर बंधे हुए थे। जांच के बाद पता चला कि उसका पति फरार है। पुलिस ने महिला के पिता के बयान पर हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।

स्थानीय पुलिस के साथ जिले की कई टीमों को जांच में लगाया गया। एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर सुभाष की टीम को जांच में पता चला कि आरोपी ओला-उबर में बाइक चलाता था। इसके बाद उसके अकाउंट, मोबाइल की जांच की गई।

ये भी पढ़ें:भतीजी की हत्या में फूफा गिरफ्तार, कई बार बनाए थे संबंध; शादी की बात पर ली जान

यूपीआई भुगतान से सुराग मिला : पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांच में पता चला कि हत्या के बाद उसने 3 जनवरी को जनकपुरी में एक यूपीआई भुगतान किया था। आरोपी के रूट का पीछा किया तो पता चला कि वह सराय काले खां, आईएसबीटी की तरफ गया था। जांच में पता चला कि उसने नया मोबाइल और नया सिम कार्ड खरीदा है। नए नंबर की लोकेशन पंजाब में ट्रेस की गई। जहां पता चला कि वह दिल्ली की ओर आ रहा है। पुलिस ने उसे रास्ते में ही दबोच लिया।

पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब पर वीडियो देखा और शव को टुकड़ों में काटने की योजना बनाई, जिसके लिए उसने अपने दोस्तों की मदद मांगी, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से मना कर दिया था। वह शव के टुकड़े करने का सामान लेने के लिए 3 जनवरी को आगरा के लिए निकला था पर वापस दिल्ली आ गया। रात को वह जयपुर गया। 4 जनवरी की दोपहर वह वापस दिल्ली लौटा और फिर अमृतसर गया। 5 जनवरी की देर रात वह अपनी पत्नी के दोस्त की हत्या करने के लिए अमृतसर से वापस दिल्ली आने के लिए निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया।

दोस्त पर था शक

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसकी खुद की कमाई काफी कम है और पत्नी निजी कम्पनी में काम करती थी और घर का सारा खर्च उठाती थी। दीपा का एक दोस्त था, जिसको लेकर आरोपी को शक था। आरोपी ने बताया कि उसे शक था कि दीपा और उसके दोस्त के बीच संबंध हैं। इस बात को लेकर 29 दिसंबर को उन दोनों के बीच झगड़ा हुआ था। इस पर गुस्से में आकर उसने दीपा को गला घोंटकर मार दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें