Hindi Newsएनसीआर न्यूज़house caught fire due to short circuit in Gurugram four people burnt alive

Gurugram Fire News : गुरुग्राम में शॉर्ट सर्किट से मकान में लगी आग, बिहार के 4 दोस्त जिंदा जले

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक मकान में हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण लग गई। इस दर्दनाक घटना में मकान के अंदर सो रहे चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है सभी मृतक गारमेंट्स कंपनी में काम करते थे।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीSat, 26 Oct 2024 10:00 AM
share Share

दिल्ली से सटे गुरुग्राम के एक मकान में हुए शॉर्ट सर्किट से भीषण लग गई। इस दर्दनाक घटना में मकान के अंदर सो रहे चार लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई। यह घटना शुक्रवार देर रात सरस्वती एंक्लेव के जी ब्लॉक में बने मकान में हुई। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीमों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इसके बाद चारों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया है।

जानकारी के अनुसार, सरस्वती एंक्लेव के जी ब्लॉक में स्थित एक मकान की पहली मंजिल पर स्थित कमरे में शुक्रवार देर रात 1 बजे के करीब शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। आग देखते ही देखते पूरे कमरे में फैल गई। आग इतनी भयानक थी कि कमरे में सो रहे चार दोस्त कमरे से बाहर तक नहीं निकल सके और उनकी जिंदा जलकर मौत हो गई। मृतकों एक नाबालिग भी शामिल है।

ये भी पढ़ें:फरीदाबाद में कई सालों से बंद पड़े मॉल में मिले 2 शव, एक बना कंकाल
Gurugram fire

मोतिहारी के रहने वाले थे चारों दोस्त

मृतकों की पहचान 28 वर्षीय मोहम्मद मुश्ताक, 27 वर्षीय नूर आलम, 22 वर्षीय साहिल और 17 वर्षीय अमन के रूप में हुई है। चारों लोग आपस में दोस्त थे और मूलरूप से बिहार के मोतिहारी जिले के लोखाना के रहने वाले थे।

पूछताछ में पता चला है कि मोहम्मद मुश्ताक और नूर आलम गुरुग्राम की एक गारमेंट फैक्ट्री में बतौर टेलर काम करते थे, जबकि साहिल 15 दिन पहले ही दोस्तों के पास बिहार से गुरुग्राम में घूमने के लिए आया था। वहीं, अमन 10वीं क्लास का छात्र है।

देर रात लगी थी आग

दमकल विभाग और पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार देर रात 1 बजे के लगभग कमरे में आग लग गई थी। आग की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचीं पुलिस और दमकल विभाग की टीमों को आग पर काबू पाने के लिए कड़ी मशक्क्त करनी पड़ी। आसपास बने कमरे और मकानों में आग को फैलने से रोका गया। लगभग पौने घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

घटना से पूरे सरस्वती एंक्लेव में छाया मातम

दमकल विभाग और पुलिस की शुरुआती जांच में आग शॉर्ट-सर्किट से लगी है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। हादसे की सूचना पाकर मृतकों के परिजन गुरुग्राम पहुंच गए हैं। दोपहर बाद मृतकों का पोस्टमॉर्टम होगा। इस हादसे के बाद पूरे सरस्वती एंक्लेव में मातम छा गया और हर कोई इस हादसे को लेकर अफसोस कर रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें