Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Horrible accident on Sohna elevated flyover in Gurugram, 2 students killed; injured 3 others admitted to hospital

गुरुग्राम में सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर भीषण हादसा, 2 छात्रों की मौत; 3 लोग अस्पताल में भर्ती

गुरुग्राम में सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर सोमवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 3 छात्र घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। नरेश कुमारMon, 4 Nov 2024 10:58 AM
share Share

गुरुग्राम में सोहना एलिवेटेड फ्लाईओवर पर सोमवार को हुई भीषण सड़क दुर्घटना में दो छात्रों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे की जानकारी की मिलते ही मौके पर पहुंची भोंडसी थाना पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाल रही है।

गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड पर दो तेज रफ्तार कारों की भीषण टक्कर में दो छात्रों की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक छात्र समेत दो अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को सोहना के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है।

सोमवार सुबह 8:45 बजे गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड रोड पर बोम्बे गोलचक्र के नीचे तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला। एक ही कार में सवार होकर गुरुग्राम से सोहना की दो अलग-अलग यूनिवर्सिटियों में पढ़ने आ रहे तीन दोस्तों में से दो की मौत हो गई तथा एक अन्य घायल हो गया, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार, दिल्ली के घिटोरनी इलाके के नाथूपुर निवासी अक्षित, दक्ष और ध्रुव आज सुबह एक ही कार में सवार होकर कॉलजे जा रहे थे। अक्षित जीडी गोयनका यूनिवर्सिटी में फर्स्ट ईयर का छात्र था, जबकि दक्ष और ध्रुव दोनों ही केआर मंगलम यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं। इस हादसे में अक्षित और दक्ष ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। दक्ष और दूसरी कार के चालक मोहित निवासी सोहना और बाइक सवार ईश्वर निवासी पलवल को इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में रेफर कर दिया गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल ध्रुव को सेक्टर-10 नागरिक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।

12 फुट उछली छात्रों की कार

बताया जा रहा है तीनों छात्र जिस कार में सवार थे वह हादसे के बाद करीब 12 फुट तक उछल कर बोम्बे गोल चक्र के पिलर जा टकराई। कार की पिलर में इतनी जोरदार टक्कर लगी कि पिलर में लगे लोहे के सरिया तक नजर आने लगे। पिलर से टकराने के बाद जमीन पर गिरने के दौरान कार सोहना से गुरुग्राम की तरह जा रही बाइक और कार के ऊपर गिरी, जिससे बाइक सवार और कार सवार बाल-बाल बच गए।

एलिवेटेड मार्ग पर वाहनों को चलने रोका

हादसे में घायलों को सोहना के नागरिक अस्पताल में पहुंचाने के लिए एलिवेटेड मार्ग पर चलने वाले वाहनों को सोहना में ही रोक दिया। उसके बाद सड़क के बीच में पड़ी क्षति ग्रस्त कार और बाइक को हाइड्रा की मदद से एक तरफ किया गया। हादसे के करीब एक घंटा बाद भोंडसी पुलिस ने यातायात व्यवस्था को फिर से शुरू कर दिया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें