Hindi Newsएनसीआर न्यूज़high tech car lifter gang member arrested after brief enocounter in gurugram

दिल्ली-गुरुग्राम से धड़ाधड़ चुरा रहे थे गाड़ियां, पुलिस ने दबोचा हाई टेक गैंग का सदस्य

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हाईटेक गाड़ी चोर गिरोह का सदस्य है। उसका गिरोह गुरुग्राम और दिल्ली में गाड़ियों की चोरी करता है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम, पीटीआईSat, 16 Nov 2024 10:22 PM
share Share

गुरुग्राम पुलिस ने हाई टेक गाड़ियों की चोरी करने वाले गैंग के एक सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान एक छोटा एनकाउंटर भी हुआ। घटना शुक्रवार रात की है। पुलिस के मुताबिक क्राइम यूनिट की एक टीम सेक्टर 9 इलाके में गाड़ियों की जांच कर रही थी।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक क्रेटा कार को रुकने का इशारा किया लेकिन ड्राइवर चेक पोस्ट से होकर भागने लगा। इसके बाद, पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया और ड्राइवर ने उन पर गोलियां चला दीं और उनकी कार को टक्कर मारकर एक पुलिसकर्मी को घायल कर दिया। वहीं जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने हवा में दो गोलियां चलाईं और सोनू नाम के गैंंग के एक सदस्य को पकड़ लिया।

पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपी ने बताया कि वह हाईटेक गाड़ी चोर गिरोह का सदस्य है। उसका गिरोह गुरुग्राम और दिल्ली में गाड़ियों की चोरी करता है। जिस क्रेटा में वह खुद था, उसे उसने सफदरजंग से चुराया था। पिछले महीने दिल्ली में एन्क्लेव और उसके कब्जे से बरामद हथियार उसका दूसरा साथी लाया था। एसीपी क्राइम वरुण धईया ने बताया कि सोनू ने स्वीकार किया है कि उसने और उसके साथियों ने दिल्ली में 10 कारें और गुरुग्राम में 14 गाड़ियां चोरी की थी।

उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर न केवल कार की सेंट्रल लॉकिंग को हैक कर लेते थे, बल्कि उसका सॉफ्टवेयर बदल कर कार को स्टार्ट भी कर देते थे। वह एक-दूसरे से संपर्क करने के लिए मोबाइल फोन के बजाय वॉकी-टॉकी का इस्तेमाल करते थे।

पुलिस ने क्रेटा कार, एक देशी पिस्तौल और दो कारतूस, एक ईसीएम, चाबी बनाने वाली डिवाइस, एक प्रोग्रामिंग डिवाइस, एक शीशा तोड़ने वाली डिवाइस, कार की चाबियां, डोंगल, एक जैमर, एक चिपसेट, मदरबोर्ड समेत अन्य चीजें बरामद कीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें