Hindi Newsएनसीआर न्यूज़He took his wife to Prayagraj on pretext of bathing in Sangam and killed her

संगम स्नान के बहाने पत्नी को प्रयागराज लेकर गया, वहीं कर दी हत्या; पति के थे अवैध संबंध

  • घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगाला।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 11:18 AM
share Share
Follow Us on
संगम स्नान के बहाने पत्नी को प्रयागराज लेकर गया, वहीं कर दी हत्या; पति के थे अवैध संबंध

दिल्ली के रहने वाले एक 48 साल का व्यक्ति अपनी 40 साल की पत्नी को महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान के लिए संगम नगरी में लाया था। उसने 18 फरवरी को उसकी हत्या कर दी थी। आरोपी की पहचान दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी अशोक कुमार के रूप में हुई है। उस पर हत्या और सबूतों से छेड़छाड़ करने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा कि कुमार के अपनी पत्नी के साथ अच्छे संबंध नहीं थे, क्योंकि वह उसके कथित अवैध संबंध के खिलाफ थी।

डीसीपी (सिटी) अभिषेक भारती ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि अशोक कुमार ने एक साजिश रची और कुंभ मेले को अपनी पत्नी से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा मौका पाया। आरोपी दिल्ली नगर निगम में सफाई कर्मचारी है। उसने अपने कुंभ दौरे और स्नान के कई वीडियो भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपलोड किए।

इसके अलावा, आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद उसी दिन संबंधित पुलिस स्टेशन में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई और फिर छिप गया। भारती ने कहा कि आरोपी अपनी पत्नी के साथ मंगलवार को दिल्ली से प्रयागराज पहुंचा और आजाद नगर, केतवाना (नई झूंसी) में एक कमरा किराए पर लिया। इस दौरान उसने अपना पहचान पत्र जमा नहीं किया। अगली सुबह महिला का शव बाथरूम के अंदर मिला, लेकिन कुमार का कोई पता नहीं चला।

घटना के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया और जांच शुरू की गई। पुलिस ने सुराग पाने के लिए सीसीटीवी फुटेज और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को खंगाला।

पुलिस ने कहा, “हमें 21 फरवरी को सबूत मिले जब महिला के भाई प्रवेश कुमार और दिल्ली के त्रिलोकपुरी निवासी उसके बेटों अश्वनी और आदर्श ने झूंसी पुलिस से संपर्क किया और कपड़ों और फोटो की मदद से उसकी पहचान की। उन्होंने शव की पहचान मीनाक्षी के रूप में की। जब पुलिस ने परिवार के सदस्यों से पूछताछ की तो उन्हें दंपति के बीच कड़वे संबंधों के बारे में पता चला।''

झूंसी के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) और प्रयागराज पुलिस की सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए आरोपी का पता लगाया और उसे गिरफ्तार करने में कामयाब रही। बाद में उसने खून से लथपथ कपड़े और चाकू को मेला क्षेत्र में कूड़ेदान में फेंक दिया और फरार हो गया। अधिकारी ने बताया कि आरोपी पिछले तीन महीने से अपनी पत्नी की हत्या की साजिश रच रहा था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें