Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram two chowks gol chakkar will be demolished new plan to end traffic jams in city

गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम खत्म करने को बना नया प्लान, 2 चौराहों पर तोड़े जाएंगे गोल चक्कर

गुरुग्राम शहर में दो चौराहों पर लगने वाले जाम ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दो गोल चक्करों को तोड़ा जाएगा। पहला गोल चक्कर गोल्फ कोर्स रोड पर है, जबकि दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी एक मुख्य सड़क पर है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 02:47 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में ट्रैफिक जाम खत्म करने को बना नया प्लान, 2 चौराहों पर तोड़े जाएंगे गोल चक्कर

गुरुग्राम शहर में दो चौराहों पर लगने वाले जाम ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने के लिए दो गोल चक्करों को तोड़ा जाएगा। पहला गोल चक्कर गोल्फ कोर्स रोड पर है, जबकि दूसरा द्वारका एक्सप्रेसवे से जुड़ी एक मुख्य सड़क पर है। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की मोबिलिटी शाखा ने योजना पर काम शुरू कर दिया है। एक चौराहे पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगवा दिए गए हैं। वहीं दूसरे चौराहे पर अस्थायी तौर पर यातायात सिग्नल लगे हैं, लेकिन अगले तीन से चार महीने में स्थायी ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए जाएंगे। माना जा रहा है इन गोल चक्कर के हटने के बाद इन चौराहों पर ट्रैफिक व्यवस्था बेहतर हो जाएगी।

जीएमडीए ने गोल्फ कोर्स रोड पर एआईटी चौक पर गोल चक्कर को तोड़ने की योजना बनाई है। इस गोल चक्कर के आसपास सेक्टर-53, 54, 55 और 56 हैं। जीएमडीए की मोबिलिटी शाखा ने सर्वे में पाया है कि यदि इस गोल चक्कर को तोड़ दिया जाए तो गोल्फ कोर्स रोड पर यातायात सुगम हो जाएगा। अभी इस गोल चक्कर पर वाहन घूमते हैं, जिसकी वजह से वाहनों की रफ्तार कम हो जाती है। इस कारण ट्रैफिक जाम लगता है। एआईटी चौक पर बने इस गोल चक्कर को हटाने का मामला जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उठ चुका है। अब जीएमडीए की मोबिलिटी विंग ने इंफ्रा एक के मुख्य अभियंता से आग्रह किया है कि इस गोल चक्कर को हटाया जाए।

ये भी पढ़ें:NCR में 10 KM लंबा फ्लाईओवर बनाने पर विचार, 20 कॉलोनियों में खत्म हो सकता है जाम

बता दें कि गोल्फ कोर्स रोड एक तरफ दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेस वे पर शंकर चौक से जुड़ा है तो दूसरी तरफ गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड से। गुरुग्राम से दिल्ली आवागमन इस रोड के माध्यम से काफी अधिक होता है। इस तरह आईएमटी मानेसर से द्वारका एक्सप्रेसवे की तरफ आ रही करीब 6 किलोमीटर लंबी सड़क के बीच में दादी सती चौक है। इस चौक पर फिलहाल गोल चक्कर बना हुआ है। इस चौक के चारों तरफ सेक्टर-84, 85, 88 और 89 विकसित है। सुबह और शाम के समय इस गोल चक्कर पर ट्रैफिक जाम लग जाता है। हालांकि, जीएमडीए ने इस चौक पर अस्थायी तौर पर ट्रैफिक सिग्नल लगाया है, लेकिन गोल चक्कर के कारण वाहनों की गति धीमी हो जाती है। बता दें कि दिल्ली-जयपुर हाइवे और गुरुग्राम-पटौदी हाईवे को जोड़ रही रामपुरा सड़क के बीच में भी दादी सती चौक पड़ता है।

दादी सती चौक पर फ्लाईओवर बनेगा : जीएमडीए ने दादी सती चौक पर फ्लाईओवर भी प्रस्तावित किया है। ये फ्लाईओवर द्वारका एक्सप्रेसवे से मानेसर की तरफ बनाया जाएगा। इसके निर्माण पर 50 करोड़ रुपये का खर्चा आएगा। इसकी डीपीआर जीएमडीए की तरफ से तैयार करवाई जा रही है।

रेड लाइट लगाकर जाम किया खत्म

नए गुरुग्राम में गांव उल्लावास चौक और आइरियो के पास कट पर वाहनों का दबाव बढ़ने पर जाम लगना शुरू हो गया था। जाम को खत्म करने के लिए दोनों जगह पर रेड लाइट लगाई गई है। अब चौक पर जाम लगना बंद हो गया है। वाहन चालकों को अब आने जाने में दिक्कत नहीं होती। बलियावास से आते हुए उल्लावास की तरफ जाने के लिए भी जीएमडीए की तरफ से बाई तरफ फ्री कट भी बनाया है, जिससे अब वाहन चालकों को रुकना नहीं पड़ता है।

कर्नल आरडी सिंघल, मुख्य महाप्रबंधक, मोबिलिटी शाखा, जीएमडीए ने कहा, ''एआईटी चौक और दादी सती चौक पर बने गोल चक्कर को तोड़ने के बाद यातायात सुगम हो जाएगा। एआईटी चौक पर ऑटोमैटिक ट्रैफिक सिग्नल लगा दिए हैं। दादी सती चौक पर अभी अस्थायी सिग्नल लगाए हैं। इंफ्रा एक के मुख्य अभियंता को इन गोल चक्कर को तोड़ने का आग्रह किया है।''

अरुण धनखड़, चीफ इंजीनियर, जीएमडीए ने कहा, ''मोबिलिटी शाखा ने इन दोनों गोल चक्कर को तोड़ने का आग्रह किया है। जांच के बाद इन्हें तोड़ने की योजना बनाई जाएगी।''

अगला लेखऐप पर पढ़ें