Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram traffic congestion parking will be made near 20 main roads know full plan

गुरुग्राम में खत्म होगा जाम का झाम,बीस मुख्य सड़कों के किनारे बनेगी पार्किंग, सर्वे भी शुरू

  • यातायात जाम खत्म करने के लिए मिलेनियम सिटी की करीब 20 मुख्य सड़कों के किनारे पार्किंग बनाने की तैयारी है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के आदेश पर यातायात पुलिस और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है।

Utkarsh Gaharwar लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामSun, 16 Feb 2025 01:02 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में खत्म होगा जाम का झाम,बीस मुख्य सड़कों के किनारे बनेगी पार्किंग, सर्वे भी शुरू

यातायात जाम खत्म करने के लिए मिलेनियम सिटी की करीब 20 मुख्य सड़कों के किनारे पार्किंग बनाने की तैयारी है। जिला सड़क सुरक्षा समिति के आदेश पर यातायात पुलिस और गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के अधिकारियों ने सर्वे शुरू कर दिया है। पहले चरण में एमजी रोड पर सर्वे शुरू किया गया है। इसके बाद गोल्फ कोर्स रोड, गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड, ओल्ड दिल्ली रोड, न्यू रेलवे रोड, ओल्ड रेलवे रोड, बसई रोड, जेल रोड, गुरुद्वारा रोड, गुरुग्राम-सोहना हाईवे के अलावा सेक्टर-44 और उद्योग विहार की मुख्य और अंदरुनी सड़कों पर पार्किंग को लेकर सर्वे किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक इस महीने के अंत तक सर्वे करके इसके ऊपर पार्किंग का बंदोबस्त करने का प्रस्ताव तैयार किया जाएगा।

गत 27 जनवरी को गुरुग्राम के विधायक मुकेश शर्मा ने जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा के साथ बैठक की थी। विधायक ने बैठक में कहा था कि नो पार्किंग जोन से क्रेन के माध्यम से वाहन उठने की रोजाना शिकायत पहुंच रही है। लोगों का कहना है कि जीएमडीए या नगर निगम ने मुख्य सड़कों पर सरकारी कार्यालयों या बाजार के आसपास पार्किंग का बंदोबस्त नहीं किया है। नो पार्किंग जोन के नोटिस बोर्ड नहीं लगे हैं। क्रेन के माध्यम से वाहनों को उठाया जा रहा है। कोई मैसेज नहीं आता है। इससे चालकों की परेशानी बढ़ती है।

मल्टीलेवल पार्किंग बनने के बाद राहत मिलेगी

नगर निगम की तरफ से सदर बाजार के समीप मल्टीलेवल पार्किंग का निर्माण किया जा रहा है। पार्किंग का निर्माण अंतिम चरण में है। यातायात पुलिस अधिकारियों के मुताबिक इस पार्किंग के बनने के बाद न्यू और ओल्ड रेलवे रोड पर वाहन नहीं खड़ा होंगे। इससे इन मुख्य सड़कों पर यातायात जाम की समस्या कम हो जाएगी। पिक ओवर में सबसे अधिक दिक्कत इन दोनों मुख्य सड़कों पर होती है।

पुराने गुरुग्राम से अधिक वाहन उठाए जा रहे

यातायात पुलिस की तरफ से पुराने गुरुग्राम से अधिक वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया जा रहा। इसके बाद दो हजार रुपये का चालान भरना पड़ता है। सूत्रों के मुताबिक पुराने गुरुग्राम से 60 प्रतिशत, जबकि नए गुरुग्राम से 40 प्रतिशत वाहनों को उठाया जाता है। बसई रोड, जेल रोड, महरौली रोड से वाहन उठते हैं। दिसंबर और जनवरी माह में 10170 वाहनों को क्रेन के माध्यम से उठाया गया है।

सदर बाजार के आसपास 1533 वाहन उठाए गए

सदर बाजार के आसपास लगती सड़कों से दिसंबर और जनवरी माह में 1533 वाहनों को उठाया गया। इन्हें ओल्ड जेल लैंड की पार्किंग क्षेत्र में खड़ा करके वाहन चालकों से जुर्माना वसूल किया गया। सबसे अधिक वाहनों को सेक्टर-29 के आसपास लगती सड़कों से उठाया गया। इनकी संख्या करीब 1900 है।

मुख्य कार्यकारी अधिकारी 18 को समीक्षा करेंगे

आगामी 18 फरवरी को जीएमडीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्यामल मिश्रा की तरफ से पार्किंग बंदोबस्त को लेकर बैठक ली जाएगी। इसमें सभी विभागों के अधिकारी शामिल होंगे। यातायात पुलिस की तरफ से रिपोर्ट रखी जाएगी। इसके बाद पार्किंग का उचित बंदोबस्त करने की योजना तैयार होगी।

पार्किंग न होने से उद्योग विहार के उद्योगपति नाराज

पार्किंग की बिना व्यवस्था किए उद्योग विहार में वाहन उठाने पर उद्योपगतियों ने गहरी नाराजगी जाहिर की थी। इस सिलसिले में मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी को उद्योग विहार इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महासचिव एपी जैन ने पत्र लिखकर कहा था कि पार्किंग का उचित बंदोबस्त करवाया जाए। उसके बाद इस तरह का अभियान चलाया जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें