Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram suv bike accident mother angry over accuses bail

ऐसा कानून क्यों? गुरुग्राम हादसे में आरोपी की बेल पर भड़कीं बाइक सवार की मां, दोस्त का भी बड़ा दावा

अक्षत की मां रेखा गर्ग ने हादसे के सबूत होने के बावजूद आरोपी को इतनी जल्दी मिली जमानत पर सवाल उठाया है।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामFri, 20 Sep 2024 04:54 PM
share Share

गुरुग्राम में एसयूवी कार और बाइक की टक्कर में बाइक सवार की मौत हो गई। घटना गोल्फ कोर्स रोड स्थित डीएलएफ फेज दो मेट्रो स्टेशन के पास की है। बाइक सवार अक्षत गर्ग अपने दोस्त के साथ डीएलएफ साइबर स्थित फूड पॉइंट पर नाश्ता करने जा रहा था। दोनों अलग-अलग बाइक पर सवार थे। इसी दौरान रॉन्ग साइ़ड से आ रही एसयूवी कार की बाइक से टक्कर हो गई जिसमें अक्षत की मौत हो गई।

 इस बीच अक्षत के दोस्त प्रद्यूमन कुमार ने मामले पर बड़ा दावा किया है। उसका दावा है कि उसके GoPro ने पूरे हादसे को रिकॉर्ड कर लिया था। उसके पास इस दुर्घटना का पूरा वीडियो था। पुलिस ने वो वीडियो देखा भी लेकिन उसे उस दिन सबूत के तौर अपने कब्जे में नहीं लिया।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक प्रद्यूमन ने बताया, "पुलिस ने रिकॉर्डिंग देखी, लेकिन इसे उस दिन सबूत के तौर पर नहीं लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी कुलदीप ठाकुर के जमानत पर छूटने के तीन दिन बाद पुलिस ने फुटेज के लिए उनसे संपर्क किया। उधर अक्षत की मां रेखा गर्ग ने हादसे के सबूत होने के बावजूद आरोपी को इतनी जल्दी मिली जमानत पर सवाल उठाया है। 

न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए उन्होंने कहा, आरोपी को तुरंत छोड़ दिया गया। ऐसा कानून क्यों है कि उन्हें तुरंत जमानत मिल जाए? कोई किसी व्यक्ति की हत्या कैसे कर सकता है और उसे जमानत कैसे मिल सकती है? यह हमारे देश में कानून की विफलता है। हालांकि उन्होंने इस बात की भी उम्मीद जताई है कि आरोपी के खिलाफ जल्द ही सख्त कार्रवाई की जाएगी।

दोस्त ने बताया था कैसे हुआ हादसा

इससे पहले प्रद्यूमन ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि डीएलएफ फेज दो मेट्रो स्टेशन के पास रॉन्ग साइड से काले रंग की एक्सयूवी थ्रीएक्सओ आ रही थी। इसने अक्षत की बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अक्षत उछलकर सड़क पर गिर गया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रद्यूम्न ने तुरंत एम्बुलेंस बुलाई और अक्षत को अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अक्षत के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। उसके परिवार में उसके मां-बाप, बड़ा भाई और छोटी बहन है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें