Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram software engineer forced to commit suicide sasur saala arrest injury marks found on body

गुरुग्राम में इंजीनियर को सुसाइड के लिए मजबूर किया, ससुर-साला अरेस्ट; हाथ पर मिले चोट के निशान

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सुसाइड के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा हटाते हुए खुदकुशी के लिए मजबूर करने की धाराएं जोड़ी हैं।

Sneha Baluni हिन्दुस्तान, गुरुग्रामFri, 24 Jan 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
गुरुग्राम में इंजीनियर को सुसाइड के लिए मजबूर किया, ससुर-साला अरेस्ट; हाथ पर मिले चोट के निशान

सॉफ्टवेयर इंजीनियर को सुसाइड के लिए मजबूर करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने हत्या की धारा हटाते हुए खुदकुशी के लिए मजबूर करने की धाराएं जोड़ी हैं। बता दें कि सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली थी कि अशोक विहार फेस-2 में नवदीप नामक युवक की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट करके हत्या कर दी। पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो मकान में नवदीप मृत अवस्था में पड़ा मिला। उसका गला बेडशीट से बंधा हुआ था। मुंह औरा नाक से खून निकला हुआ था तथा दोनों हाथों पर चोट के निशान थे।

पुलिस की जांच में पता चला कि हिसार जिले के चंदन नगर गांव के मूल निवासी 35 वर्षीय नवदीप सिंह अपनी पत्नी सीमा और तीन साल की बेटी के साथ अशोक विहार फेज-2 स्थित घर में रहता था। वह डीएलएफ क्षेत्र स्थित एक निजी कंपनी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर था। उनके पिता कृष्ण कुमार हरियाणा पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। वह हिसार के बरवाला थाने में तैनात हैं।

नवदीप के पिता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि बेटे की शादी सीमा से वर्ष 2015 में हुई थी। दोनों की आपस में अनबन रहती थी। वह बात-बात में मायके फोन करके अपने पिता, भाइयों और परिवार वालों को बुला लेती थी। वे लोग नवदीप के साथ झगड़ा करके सीमा को अपने साथ ले जाते थे। पुलिस ने शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज कर लिया था।

पुलिस ने हत्या की धारा हटाई

पोस्टमार्टम में नवदीप को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की पुष्टि हुई। पुलिस ने हत्या की धारा हटाते हुए खुदकुशी के लिए मजबूर करने की धाराएं जोड़ दीं। पुलिस ने युवक के ससुर रामकुमार और पत्नी के चचेरे भाई रोहित को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अशोक विहार में नवदीप के घर आए थे। हाथापाई करके उसको कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगाकर चले गए। इस पर नवदीप ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें