गुरुग्राम में इस रूट पर रैपिड मेट्रो के विस्तार की तैयारी, 5 स्टेशन बनाने की योजना
गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के पहले चरण में रैपिड मेट्रो का गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित वाटिका चौक तक विस्तार किया जाएगा। योजना के तहत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पांच मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे।
गुरुग्राम सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के पहले चरण में रैपिड मेट्रो का गुरुग्राम-सोहना हाईवे स्थित वाटिका चौक तक विस्तार किया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, हरियाणा मेट्रो रेल ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (एचएमआरटीसी) की इस योजना को मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने गत 6 अगस्त को आयोजित बैठक में मंजूरी प्रदान कर दी है। योजना के तहत गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर पांच मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे। इनके बनने के बाद सेक्टर-59 से लेकर 67 तक के लोगों के अलावा सेक्टर-49, 50, 56, 57 और सुशांत लोक दो और तीन के निवासियों को लाभ मिलेगा।
एचएमआरटीसी ने सेक्टर-56 से लेकर पचगांव तक करीब 36 किलोमीटर में 28 एलिवेटिड मेट्रो स्टेशन के निर्माण की योजना बनाई है। इसकी फाइनल डीपीआर राइट्स की तरफ से तैयार की जा रही है। डीपीआर 31 अगस्त तक तैयार हो जाएगी। सूत्रों के मुताबिक, मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में एचएमआरटीसी के अधिकारियों ने बताया कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर कई रिहायशी और व्यावसायिक कॉलोनियां हैं। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की व्यावसायिक जमीन इस मुख्य सड़क पर है। इस कारण सुबह और शाम के समय इस रोड पर यातायात बहुत अधिक होता है। ऐसे में सेक्टर-56 से पचगांव तक प्रस्तावित मेट्रो के पहले चरण में रैपिड मेट्रो का विस्तार वाटिका चौक पर करने से रोजाना हजारों लोगों को लाभ मिलेगा।
एचएमआरटीसी के एक अधिकारी के मुताबिक, करीब सात किलोमीटर लंबाई के इस रोड पर पांच मेट्रो स्टेशन तैयार करने की योजना है। आचार संहिता हटने के बाद इस योजना पर काम शुरू किया जाएगा।
वाटिका चौक पर इंटरचेंज बनाया जाएगा
एचएमआरटीसी की भोंडसी से लेकर रेलवे स्टेशन तक मेट्रो चलाने की योजना है, जो कि वाटिका चौक से होकर गुजरेगी। पचगांव से सेक्टर-56 तक प्रस्तावित मेट्रो वाटिका चौक से होकर निकलेगी। ऐसे में वाटिका चौक पर इंटरचेंज का निर्माण किया जाएगा।
दो सड़कों पर यातायात का दबाव कम होगा
रैपिड मेट्रो के विस्तार से गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर यातायात का दबाव कम हो जाएगा। मौजूदा समय में गोल्फ कोर्स रोड पर शंकर चौक से लेकर सेक्टर-56 तक रैपिड मेट्रो का संचालन होता है। डीएलएफ साइबर सिटी, गोल्फ कोर्स रोड और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर व्यावसायिक कॉलोनियों में कार्यरत कर्मचारी आवागमन के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करेंगे, जिससे इन मुख्य सड़कों पर यातायात कम हो जाएगा। लोगों की सुविधा बढ़ेगी।
मौजूदा रैपिड मेट्रो में कुल 11 स्टेशन
शंकर चौक पर रैपिड मेट्रो का पहला स्टेशन है। अंतिम स्टेशन सेक्टर-55-56 है। 12.85 किलोमीटर लंबी इस मेट्रो लाइन में 11 स्टेशन हैं। इसमें डीएलएफ फेज-तीन, मोलसरी एवेन्यू, साइबर सिटी, बेलवेडियर टावर, डीएलएफ फेज-दो, सिकंदरपुर, डीएलएफ फेज-एक, सेक्टर-42-43, सेक्टर-53-54, सेक्टर-54 चौक, सेक्टर-55-56 हैं। रोजाना करीब 50 हजार यात्री रैपिड मेट्रो में सफर करते हैं। मौजूदा समय में इसका संचालन दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।