पुलिस को गुमराह करने वाले हो जाएं सावधान! गुरुग्राम में झूठी शिकायत पर 208 लोगों पर केस दर्ज
थानों में झूठी शिकायत देने वालों पर गुरुग्राम पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते एक साल में पुलिस में झूठी शिकायत देकर गुमराह करने वाले 208 लोगों पर केस दर्ज किया है। पुलिस में झूठी शिकायत देने वालों को एक साल तक की सजा का प्रावधान है।
थानों में झूठी शिकायत देने वालों पर अब गुरुग्राम पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते एक साल में पुलिस में झूठी शिकायत देकर गुमराह करने वाले 208 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। पुलिस में झूठी शिकायत देने वालों को एक साल तक की सजा का प्रावधान है। पहले धारा 182 आईपीसी और वर्तमान कानूनों के तहत धारा 217 बीएनएस के अनुसार पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाती है।
पुलिस के संज्ञान में आया कि लोगों द्वारा किसी रंजिश के चलते, कोई अनुसचित लाभ प्राप्त करने या किसी को अनुचित हानि पहुंचाने के इरादे से पुलिस को झूठी शिकायत देकर समय का दुरुपयोग किया गया। पुलिस को झूठी देने के बाद निर्दोष को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। पुलिस कमिश्नर के आदेशों के पालन करते हुए गुरुग्राम पुलिस द्वारा बीते एक वर्ष (अगस्त-2023 से अगस्त-2024 तक) में कुल 208 झूठी शिकायतों पर धारा 182 आईपीसी और वर्तमान में धारा 217 बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई। गुरुग्राम पुलिस द्वारा वर्तमान वर्ष (एक जनवरी 2024 से अब तक) में विभिन्न अपराधों के संबंध में झूठी शिकायतें देने वाले 108 लोगों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की गई, जिनमें दुष्कर्म के 39, पॉक्सो एक्ट के 10, छेड़छाड़ करने के 16, धमकी देने के 22, छीनाझपटी के 4, चोरी के चार मामले शामिल हैं।
पुलिस पहचान कर रही
विकास अरोड़ा द्वारा गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर का कार्यभार संभालते ही शिकायत प्राप्त होने पर तुरंत कानून के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए थे। इसके साथ साथ कानूनी कार्रवाई के दौरान और अधिक पारदर्शिता लाने के लिए जानबूझकर झूठी शिकायत देने वाले लोगों की पहचान कर उनके विरुद्ध भी सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे। पुलिस झूठी शिकायत देने वाले लोगों की पहचान में जुटी है।
गुरुग्राम पुलिस कमिश्नर विकास अरोड़ा ने कहा, ''गुरुग्राम पुलिस की जांच में कुछ मामलों में यह सामने आया है कि शिकायतकर्ता द्वारा किसी व्यक्ति से रंजिश या अन्य किसी कारण से पुलिस को झूठी शिकायत दी जा रही है। इससे पुलिस का समय बर्बाद हो रहा। ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी।''