Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram police busted illegal casino run in farmhouse and 40 people arrested

गुरुग्राम के एक फार्म हाउस में खेला जा रहा था गंदा खेल; पुलिस ने 40 को दबोचा

गुरुग्राम की क्राइम ब्रांच ने एक फार्म हाउस में कसिनो टेबल पर क्वाइन के माध्यम से बेट लागकर जुआ खिलाने और खेलने वाले 40 लोगों को गिरफ्तार किया है। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट…

Krishna Bihari Singh पीटीआई, गुरुग्रामSun, 8 Dec 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम पुलिस ने शुक्रवार रात को खादरपुर गांव में एक फार्महाउस पर छापेमारी कर के अवैध कैसीनो का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 40 लोगों को भी गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि खुफिया इनपुट मिलने के बाद पुलिस ने शुक्रवार रात खादरपुर गांव में मैपल फार्महाउस पर छापा मारा। पुलिस ने कैसीनो संचालकों और वहां जुआ खेल रहे लोगों समेत कुल 40 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो कैसीनो टेबल, 3,180 टोकन और जुआ खेलने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले ताश के छह पैकेट बरामद किए हैं।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सेक्टर-65 थाने में मामला दर्ज करवाया गया। सभी आरोपियों को जांच में शामिल करने के बाद हिदायत देकर जमानत पर छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों से जुआ खेलने में प्रयोग की जाने वाली दो कसीनो टेबल, 3180 टोकन और छह पैकेट ताश के बरामद किए हैं।

बताया जाता है कि सेक्टर-31 क्राइम ब्रांच प्रभारी एसआई मोहित को सूचना मिली कि गांव कादरपुर के मेपल फॉर्म में अवैध कसीनो चलाकर जुआ खिलाया जा रहा है। जिस पर पुलिस टीम ने रेड करते हुए तीन मुख्य आरोपियों सहित कुल 40 को काबू कर लिया।

आरोपियों की पहचान पलवल के विनोद कुमार, पुनीत, गोपाल, नीरज शर्मा, टिंकू, दिनेश कुमार, जतिन, किशन सिंह, दिनेश, जितेंद्र, विक्रम, जितेंद्र सिंगला, चंद्रकांत, रोहताश, देवेंद्र , ललित, विपिन चौहान, कृष्ण, मनीष फरीदाबाद के संजय दलाल, जितेंद्र , दीपक गोयल, राहुल, चिराग, मनीष, गजेंद्र , भारत भूषण, यूपी के अलीगढ़ निवासी राजा एवं विशाल, दिल्ली की आलिया, नवनीत कौर, रमनदीप कौर, पूर्णा लक्ष्मी साक्य, अनिल, समीर, कोमल, कविता, मनीषा पाठक, लक्ष्मी थापा, दीक्षा के रूप में हुई।

जांच अधिकारी ने बताया कि आरोपी फार्म हाउस में कसीनों पर तीन पत्ती पर शर्त लगाकर जुआ खेल रहे थे। सभी को रुपयों के बदले क्वाइन दिए गए थे। क्वाइन के आधार पर ही हार-जीत हो रही थी। जबकि क्वाइन के अनुसार की आखिरी में हिसाब भी किया जाता।

अगला लेखऐप पर पढ़ें