Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram police busted child lifting racket and arrested three people

गुरुग्राम में बच्चा चोर गिरोह का भंडाफोड़, भीख मांगवाने के लिए उठाया था 5 साल का मासूम

Gurugram Crime: गुरुग्राम में बच्चा चोरी गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक पांच साल का बच्चा भी बरामद किया गया है।

Krishna Bihari Singh भाषा, गुरुग्रामWed, 18 Sep 2024 10:20 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम पुलिस ने बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने गिरोह की दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के चंगुल से 5 साल के एक बच्चे को भी बचाया गया है। बच्चे का मंगलवार को अपहरण किया गया था। गुरुग्राम पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। आरोपियों ने बताया है कि उन्होंने बच्चे को सड़कों पर भीख मांगवाने के लिए अगवा किया था।

पुलिस के अनुसार, मंगलवार शाम को बेहरामपुर गांव निवासी एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज कराई कि जब उसका पांच वर्षीय बेटा खेल रहा था उसी दौरान एक अज्ञात महिला आई और उसे उठाकर ले गई। इसके बाद पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की। बच्चे की तलाश के लिए आनन-फानन में पुलिस की दो स्पेशल टीमें गठित की गईं।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने मंगलवार देर रात को बताया कि सेक्टर 52 इलाके से दो महिलाओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान वर्षा (27), आशा उर्फ ​​सपना (23) और उसके पति मुकुल (27) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने हैरान करने वाले खुलासे किए।

आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि दोनों महिलाएं मंगलवार को बच्चे का अपहरण करने के लिए बेहरामपुर गांव आई थीं। जब बच्चा सड़क पर खेल रहा था उस दौरान वर्षा ने उसका अपहरण किया। वह बच्चे को घाटा गांव ले आई, जहां मुकुल और सपना बच्चे को अपने किराए के कमरे में ले आए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपियों ने बच्चे को बिहार ले जाने की योजना बनाई थी, लेकिन पुलिस ने समय रहते उसे बचा लिया। अधिकारी ने यह भी बताया कि आरोपियों ने कबूल किया है कि उन्होंने बच्चे को सड़कों पर भीख मांगवाने के लिए अगवा किया था। मामले की जांच जारी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें