Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram police arrests Kolkata man with LSD ordered online using cryptocurrency

टैटू स्टिकर के रूप में विदेश से मंगाया ड्रग्स, क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट; गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचा

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे आदमी को पकड़ा है, जिसने बच्चों के टैटू स्टिकर के रूप में ड्रग्स मंगवाया था। इसके लिए उसने क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट की थी। यह ड्रग्स गुरुग्राम में होने वाली पार्टियों में बांटी जानी थी।

Subodh Kumar Mishra पीटीआई, गुरुग्रामFri, 21 Feb 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on
टैटू स्टिकर के रूप में विदेश से मंगाया ड्रग्स, क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट; गुरुग्राम पुलिस ने धर दबोचा

गुरुग्राम पुलिस ने एक ऐसे आदमी को पकड़ा है, जिसने बच्चों के टैटू स्टिकर के रूप में ड्रग्स मंगवाया था। इसके लिए उसने क्रिप्टोकरेंसी से पेमेंट की थी। यह ड्रग्स गुरुग्राम में होने वाली पार्टियों में बांटी जानी थी।

गुरुग्राम पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स सेल ने क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर इंटरनेशनल सोर्स से एलएसडी खरीदने के आरोप में कोलकाता के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि कोलकाता के न्यू टाउन निवासी 27 साल के आरोपी मोहम्मद शाहबाज को बुधवार को सेक्टर 43 से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि वह दिल्ली के साकेत इलाके में पेइंग गेस्ट के रूप में रह रहा था।

अधिकारी ने बताया कि उसके कब्जे से बच्चों के टैटू स्टिकर के रूप में 2.7 ग्राम लाइसेर्जिक एसिड डायथाइलैमाइड (एलएसडी) जब्त किया गया। एंटी-नारकोटिक्स सेल के प्रभारी सब-इंस्पेक्टर करमजीत ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने स्वीकार किया कि उसने बायोनेस नामक पोर्टल से टोर ब्राउजर के जरिए क्रिप्टोकरेंसी में भुगतान करके ड्रग्स मंगवाई थी।

उन्होंने बताया कि यह दवा स्टांप टिकट जैसी दिखती है और इसे पहचानना आसान नहीं है। यहां तक ​​कि ड्रग स्कैनर भी कभी-कभी इसे पहचान नहीं पाते। आरोपी ने पुलिस को बताया कि यह दवा गुरुग्राम में पार्टियों में बांटने के लिए थी। अधिकारियों ने बताया कि उसके खिलाफ सुशांत लोक थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

एक वरिष्ठ जांच अधिकारी ने बताया कि एलएसडी का इस्तेमाल अमेरिका, रूस और यूरोपीय देशों में बड़े पैमाने पर किया जाता है। खासकर रेव पार्टियों में भारतीय युवाओं में इसका चलन बढ़ रहा है। करमजीत ने कहा कि शाहबाज पिछले एक साल से दिल्ली में फोटोग्राफर के तौर पर काम कर रहा है। उसे चार दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है। हम उससे उसके अंतरराष्ट्रीय संबंधों के बारे में पूछताछ कर रहे हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें