शराब पीने के बाद कहासुनी, गुरुग्राम में 3 दोस्तों ने यूपी के रूममेट को बिजली के तार से मार डाला
गुरुग्राम पुलिस ने एक झगड़े के बाद अपने फ्लैटमेट की बिजली के तार से हत्या करने के आरोप में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित की पहचान उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ निवासी के तौर पर हुई है।
शराब पीने के बाद हुई कहासुनी में तीन दोस्तों ने मिलकर 25 साल के युवक की गला घोंटकर हत्या कर दी। पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में इस्तेमाल बिजली का तार बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सर्जन उर्फ अली, रामानंद उर्फ बिल्लू और अजीत उर्फ बिन्नी निवासी गांव गणेशपुर, जिला मैनपुरी (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
मंगलवार को आईएमटी मानेसर थाना पुलिस को गांव खोह में एक युवक के मृत अवस्था में पड़े होने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मौके पर पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम टीम, फिंगरप्रिंट और एफएसएल टीमों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए।
घटनास्थल पर मौजूद मृतक की बहन ने शव की पहचान अपने बड़े भाई पुष्पेंद्र निवासी गांव नंगला मौलवी थाना देहली गेट जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) के रूप में की। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर आईएमटी मानेसर थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया।
पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत में बताया गया कि पीड़ित सेक्टर-तीन आईमएटी मानसेर स्थित एक कंपनी में काम करता था। वहं गांव खोह में किराए पर रह रहा था। वह जिस कंपनी में काम करता था, उसी कंपनी में काम करने वाले तीन युवक भी उसके साथ कमरे पर रहते थे। भाई पुष्पेंद्र ने कई बार फोन पर बताया था कि ये लोग छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा करते हैं और जान से मारने की धमकी देते हैं।
मंगलवार सुबह साढ़े चार बजे गांव में रह रहे छोटे भाई ने फोन करके बताया कि पुष्पेंद्र उठ नहीं रहा है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने देखा कि मृतक के गले और सिर पर चोट के निशान थे। आईएमटी मानेसर थाना प्रभारी देवेंद्र मान ने बताया मामला दर्ज करने के बाद जांच करते हुए तीन आरोपियों को सेक्टर-तीन आईएमटी मानेसर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि तीनों मृतक पुष्पेंद्र के साथ एक ही कंपनी में काम करते थे। मंगलवार रात को चारों कमरे में मौजूद थे और शराब पी रहे थे। इसी दौरान मृतक के साथ इनकी कहासुनी हो गई। आरोपी रामानंद और अजीत ने पुष्पेंद्र के हाथ और पैर पकड़े जबकि आरोपी सर्जन उर्फ अली ने एक बिजली की तार से पुष्पेंद्र का गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी।