गुरुग्राम में 'जेल की रोटी बोटी' रेस्तरां पर बवाल; तोड़ी गाड़ियां, धू-धू कर जली कार
गुरुग्राम के सोहना चौक के पास पुराने जेल परिसर में स्थित एक रेस्टोरेंट में करीब 2 दर्जन लोगों ने कथित तौर पर हंगामा किया। समूह ने कथित तौर पर रेस्टोरेंट संचालक समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की और वहां खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
गुरुग्राम के सोहना चौक के पास पुराने जेल कॉम्प्लैक्स के पास रविवार को देर रात को एक रेस्तरां संचालकों और लोगों के एक गुट के बीच खाना खाने को लेकर जमकर बवाल हो गया। दोनों पक्षों में मारपीट हुई। इसमें दो सगे भाईयों समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। झगड़े के दौरान पार्किंग में खड़े तीन ऑटो, दो बाइक समेत अन्य वाहनों में तोड़फोड़ की गई। उसके बाद भी विवाद नहीं थमा। सोमवार को सुबह दोबारा से एक गुट ने रेस्टोरेंट 'जेल की रोटी-बोटी' में तोड़फोड़ की। इस दौरान पार्किंग में खड़ी एक कार में आग लग गई।
रेस्तरां संचालक समेत तीन के साथ मारपीट
हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कार में आग लगी या लगाई गई। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि करीब दो दर्जन लोगों ने सोहना चौक के पास पुराने जेल परिसर में स्थित रेस्तरां में कथित तौर पर बवाल काटा। भीड़ ने कथित तौर पर रेस्तरां संचालक समेत तीन लोगों के साथ मारपीट की और वहां खड़ी कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की।
रेस्टोरेंट के सामने खुलेआम बेचते हैं शराब
पुलिस सूत्रों के अनुसार, जिस जगह पर हमला हुआ, वहां ऐसे लोगों की भीड़ लगी रहती है जो रेस्टोरेंट के सामने खुलेआम शराब पीते और बेचते हैं। इस पर रेस्टोरेंट संचालक ने आपत्ति जताई थी। घटना की सूचना पर रात और सोमवार को सुबह पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं दमकल टीम ने कार में लगी आग पर काबू पाया। शिवाजी नगार थाना पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। अभी तक शिकायत नहीं मिलने पर मामला दर्ज नहीं हुआ है।
रेस्तंरा में तोड़फोड़
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस्लामपुर के रहने वाले हरीश शर्मा का सोहना चौक के समीप 'जेल की रोटी बोटी' के नाम से रेस्तंरा है। हरीश ने बताया कि रविवार रात रेस्तंरा पर उनका भाई अरुण और दोस्त मोहित थे। आरोप है कि रात 11:30 बजे 20 से ज्यादा लोग आ गए और मारपीट करने लगे। हमलावरों ने रेस्तंरा में तोड़फोड़ की। भीड़ ने दो बाइकों में तोड़फोड़ कर उन्हें क्षतिग्रस्त कर दिया। हमले में हरीश, अरुण और मोहित को चोट आईं।
बोतल और चाकू से हमला
हरीश शर्मा ने आरोप लगाया कि हमलावरों के पास हथियार थे। हमलावरों की भीड़ ने मोहित के सिर पर बोतल मार कर चोट पहुंचाई जबकि अरुण पर चाकू से हमला किया। हरीश के हाथ में भी कोई धारदार चीज से चोट लगी। तीनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। तीनों का मेडिकल कराया गया है। मामले की जानकारी होने पर रात को पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को मौके पर कोई आरोपी नहीं मिल था। पुलिस ने यहां से क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में लिया।
दिन में फिर पहुंचे हमलावर
बताया जा रहा है कि सोमवार को भी कुछ लोग फिर से रेस्तंरा पर पहुंचे। लोगों ने हंगामा किया और एक दो वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया। हमलावरों ने अन्य सामान मौके पर बिखर दिया। इसी दौरान साइड में खड़ी एक वैन में आग लग गई। कुछ लोगों ने वैन में आग लगाए जाने की बातें कही हैं। हरीश शर्मा का आरोप है कि दुकान के सामने और आसपास कुछ लोग खुलेआम शराब पीते और बेचते हैं। इसका विरोध किया जा रहा है। यह महला इसका विरोध करने के चलते किया गया है। शिवाजी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।