Hindi Newsएनसीआर न्यूज़gurugram couple pet dog goes missing from agra hotel announce 30k reward for greyhound

गुरुग्राम कपल का आगरा में खोया 'ग्रेहाउंड', ढूंढने वाले को देंगे 30 हजार; पुलिस में भी दर्ज कराई शिकायत

गुरुग्राम का एक कपल आगरा में छुट्टियां मनाने के लिए गया। वह अपने 10 साल के इंडी डॉग को भी लेकर गए। यह हॉलीडे उनके लिए बुरा सपना बन गया क्योंकि उनका पालतू डॉग उस फाइव स्टार होटल से गायब हो गया, जहां वे ठहरे हुए थे।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्रामThu, 7 Nov 2024 11:49 AM
share Share

गुरुग्राम का एक कपल आगरा में छुट्टियां मनाने के लिए गया। वह अपने 10 साल के इंडी डॉग को भी लेकर गए। यह हॉलीडे उनके लिए बुरा सपना बन गया क्योंकि उनका पालतू डॉग उस फाइव स्टार होटल से गायब हो गया, जहां वे ठहरे हुए थे। जिसके बाद से कपल बहुत परेशान है और अपने डॉग ‘ग्रेहाउंड’ को ढूंढ रहा है। कपल दीपायन घोष और कस्तूरी ने डॉग को ढूंढने वाले को 30 हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है।

दीपायन ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि वे शुक्रवार को आगरा पहुंचे और होटल में ठहरे। उन्होंने कहा, 'रविवार को हमने फतेहपुर सीकरी जाने की योजना बनाई और होटल में पालतू जानवरों की देखभाल वाले क्षेत्र में ग्रेहाउंड को छोड़ने का फैसला किया। लेकिन हमारे जाने के कुछ घंटों बाद सुबह करीब 9.30 बजे होटल कर्मचारियों ने हमें फोन करके बताया कि हमारा डॉग भाग गया है। हमें बताया गया कि ग्रेहाउंड को आखिरी बार मंगलवार दोपहर 12.30 बजे ताज महल मेट्रो स्टेशन पर देखा गया था। मैंने और मेरी पत्नी ने अपने डॉग की तलाश शुरू की। हमने स्थानीय निवासियों को तस्वीरें दिखाईं, लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ।'

कपल ने बताया कि डॉग के चेहरे पर काले धब्बे हैं और फर पर भूरे और ग्रे रंग के कई शेड्स हैं। दीपायन ने कहा, 'हमने ग्रेहाउंड को तब खरीदा था जब वह एक महीने का था। अब 10 साल हो गए हैं, मैं अपने लगाव को बयां नहीं कर सकता।' मदद की अपील करते हुए उन्होंने कहा, 'अगर किसी को ग्रेहाउंड दिखे तो कृपया हमारे मोबाइल नंबर 7838899124 पर या ताज सुरक्षा पुलिस स्टेशन पर संपर्क करें। जो व्यक्ति हमारे डॉग को वापस लाएगा उसे 30,000 रुपये का इनाम दिया जाएगा।'

आगरा के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कपल द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, पुलिस की एक टीम, ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ, लापता डॉग को खोजने के लिए तैनात की गई थी। उन्होंने कहा, 'हमने सीसीटीवी फुटेज खंगाली है, लेकिन यह इलाका जंगल से घिरा हुआ है और उन इलाकों में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं है।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें