Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Gurugram 5 hotels also received bomb threats after 40 schools in Delhi

दिल्ली के 40 स्कूलों के बाद गुरुग्राम में 5 होटलों को भी मिली बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के स्कूलों के बाद अब गुरुग्राम में भी 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिये भेजी गई धमकी से सभी होटलों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि जिन होटलों को धमकी मिली है वो शहर के पांच अलग अलग लोकेशन पर स्थित हैं।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, गुरुग्राम। गौरव चौधरीMon, 9 Dec 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on

दिल्ली के दर्जनों स्कूलों के बाद अब गुरुग्राम में भी 5 होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ईमेल के जरिये भेजी गई धमकी से सभी होटलों में हड़कंप मच गया। बताया गया है कि जिन होटलों को धमकी मिली है वो शहर के पांच अलग अलग लोकेशन पर स्थित हैं।

पुलिस ने बताया कि, सोमवार को गुरुग्राम शहर के अलग-अलग इलाकों में स्थित 5 होटलों को ईमेल के द्वारा धमकी भेजी गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने बम स्क्वॉड के साथ सभी होटल में सर्च ऑपरेशन चलाया। सर्च आपरेशन के दौरान कहीं से भी पुलिस को कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा इन धमकियोंं को फर्जी करार दिया। गुरुग्राम पुलिस मेल करने वाले का आईपी एड्रेस ट्रेस कर रही है।

सुबह दिल्ली के स्कूलों को मिली थी धमकी

बता दें कि, आज सुबह दिल्ली में सोमवार सुबह डीपीएस स्कूल आरके पुरम और पश्चिम विहार के जी.डी. गोयनका स्कूल करीब 40 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद घंटों तक अफरा-तफरी की स्थिति रही।

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि आज दिल्ली में 40 से ज्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिये बम से उड़ाने की धमकी मिली। मेल में लिखा है - "मैंने (स्कूल) इमारतों के अंदर कई बम लगाए हैं। बम छोटे हैं और बहुत अच्छी तरह से छिपाए गए हैं। इससे इमारत को ज्यादा नुकसान नहीं होगा, लेकिन बमों के फटने से कई लोग घायल हो जाएंगे। अगर मुझे 30,000 डॉलर नहीं मिले तो मैं बम विस्फोट कर दूंगा।"

इसकी सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस की टीमें बम स्क्वॉड के साथ स्कूलों में पहुंची और घंटों तक सर्च ऑपरेशन चलाया पुलिस के अलावा मौके पर दमकल गाड़ियों के साथ दिल्ली अग्निशमन विभाग के कर्मी भी पहुंच गए। बम की धमकी के बाद हुई जांच में कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ, लेकिन सतर्कता बरतते हुए स्कूलों में छुट्टी कर दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें