Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवSalesman Thwarts Armed Robbery Attempt at Wine Shop in Gurugram Captures Suspect

गन-प्वाइंट पर वाइन शॉप में लूट करने के प्रयास मामले में एक गिरफ्तार

गुरुग्राम के ताजनगर स्थित वाइन शॉप पर लूट का प्रयास करने वाले आरोपी को सेल्समैन ने पकड़ लिया। उसके दो साथी फरार हो गए। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। वाइन शॉप के सीसीटीवी कैमरे में...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवFri, 16 Aug 2024 10:53 PM
share Share

गुरुग्राम। गांव ताजनगर स्थित वाइन शॉप पर गन प्वाइंट पर लूट के प्रयास करने के आरोपी को सेल्समैन ने पकड़ लिया। जबकि दो आरोपी मौके से फरार हो गए। उसके पास मौजूद हथियार को भी छीन लिया। वाइन शॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरा घटनाक्रम कैद हो गया। पुलिस ने सेल्समैन की शिकायत पर फर्रूखनगर थाने में मामला दर्ज कर आरोपी को कोर्ट में पेश किया। अब पुलिस आरोपी को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। मूलरूप से उत्तरप्रदेश के कन्नौज निवासी राघवेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह ताजनगर रोड पर स्थित टाइम फार वाइन शॉप पर पिछले दो महीने से सेल्समैन के तौर पर काम रहा है। बुधवार की देर रात तीन युवक उनकी वाइन शॉप पर आए और उन्होंने पिस्टल के दम पर लूट करने का प्रयास किया। जिस पर वाइन शॉप के अन्य कर्मियों ने मिलकर एक युवक को दबोच लिया। जबकि दो युवक फरार हो गए। उसकी की जानकारी शॉप के मालिक को दी गई और उसके बाद पुलिस को सूचना दी। आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया गया।

मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने मामले की जांच करने के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी जब्त कर लिया। आरोपी की पहचान रोहतक के मदीना निवासी मोहित के रूप में हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी। फरार चल रहे आरोपियों की पहचान हो गई है और उनको जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें