Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsPiyush Chawla Calls India Strongest Contender for ICC Champions Trophy 2025

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत टीम सबसे मजबूत दावेदार:पीयूष

पूर्व क्रिकेटर पीयूष चावला ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारतीय टीम को सबसे मजबूत दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी की दो सबसे सफल टीमें हैं। चावला ने खिलाड़ियों...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSun, 2 Feb 2025 11:03 PM
share Share
Follow Us on
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत टीम सबसे मजबूत दावेदार:पीयूष

गुरुग्राम। पूर्व क्रिकेटर और कमेंटेटर पीयूष चावला ने 19 फरवरी से शुरू हो रही आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम को सबसे मजबूत दावेदार बताया। उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ही चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास की दो सबसे सफल टीमें रही है। दोनों की नजरें अपने तीसरे खिताब पर है। पीयूष चावला शनिवार को गुरुग्राम के सेक्टर-29 के क्राउन प्लाजा होटल में वर्कवियर हरफन कंपनी के वर्षगांठ कार्यक्रम में पहुंचे थे।

पूर्व क्रिकेटर ने चैंपियंस ट्रॉफी-2025 की चार सेमीफाइनिस्ट टीमों के बारे में भविष्यवाणी भी की। पीयूष चावला भारत के लिए तीन टेस्ट, 25 वनडे और सात टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके। मौजूदा भारतीय टीम के खिलाड़ियों के प्रर्दशन को लेकर मीडिया से बातचीत की। उन्होंने कहा कि भारत फिलहाल दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीम है। बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी में सभी बेहतर कर रहे हैं।

खिलाड़ियों का चोटिल होना चिंता का विषय है। जब किसी खिलाड़ी का रिप्लेसमेंट बहुत आसान नहीं होता। जैसे इस समय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ है। वह गजब की लय में हैं, उनका रिप्लेसमेंट आसान नहीं। उन्होंने विराट कोहली के खराब फॉर्म के सवाल पर कहा कि वह इतने रन बना चुके हैं कि एक-दो मैच में रन नहीं बनाने से प्रशंसक हताश नहीं होंगे। आज की तिथि में उनका कोई मुकाबला ही नहीं है। विराट हर फार्मेट में रनों की वर्षा करने की क्षमता रखते हैं। कोई जरूरी नहीं कि व्यक्ति हर बार सर्वश्रेष्ठ दें।

क्रिकेटर ने कहा कि इंग्लैंड के साथ खेले गए मुकाबले में सूर्य कुमार यादव का बल्ला नहीं चलाने से प्रशंसकों में काफी निराशा है। उनकी बल्लेबाजी की पूरी दुनिया दीवानी है। उन्होंने भारतीय टीम को अपनी बल्लेबाजी से बहुत कुछ दिया है। फिलहाल वह लय में नहीं है। ऐसा कई बार होता है। अधिकतर खिलाड़ियों के जीवन में ऐसा समय आ जाता है। सूर्य कुमार यादव को स्टाइल बदलने की जरूरत ही नहीं है क्योंकि यही उनकी ताकत है। धीरे-धीरे वह फिर से अपनी लय में आएंगे और अपने अंदाज में खेलेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें