Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवHaryana Sub-Junior Football Team Heads to National Championship in Assam

हरियाणा सब जूनियर पुरुष फुटबॉल टीम असम जाएगी

हरियाणा सब जूनियर पुरुष फुटबॉल टीम नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जोरहाट, असम जा रही है। टीम 12 सितंबर को अंडमान निकोबार के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी। हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवSat, 7 Sep 2024 05:49 PM
share Share

गुरुग्राम। हरियाणा सब जूनियर पुरुष फुटबॉल टीम नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए जोरहाट असम जाएगी। अंडर-14 आयु वर्ग में सब जूनियर पुरुष नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप और सब जूनियर फुटबॉल खिलाड़ियों की राष्ट्रीय प्रतियोगिता जोरहाट असम में होनी है। इसमें प्रदेश की पुरुष फुटबॉल टीम रविवार को रवाना होगी। हरियाणा फुटबॉल संघ के प्रधान सूरज पाल अम्मू ने सभी पुरुष खिलाड़ियों, टीम कोच, टीम मैनेजर व टीम फिजियोथेरेपिस्ट से मुलाकात की। सभी फुटबॉल खिलाड़ियों एवं ऑफिसियलज को किट वितरित करने के लिए समारोह का आयोजन आरबीएसएम स्कूल भोंडसी में किया गया। पुरुष अंडर 14 फुटबाल राष्ट्रीय प्रतियोगिता 07 से 20 सितंबर तक असम में आयोजित होगी। हरियाणा के पूल मैच 12 सितंबर से शुरू होंगे। हरियाणा का पहला मैच 12 सितंबर को अंडमान निकोबार टीम से होगा। टीम के हेड कोच मिस्टर शक्ति दुहन, मैनेजर ओम प्रकाश तंवर, सहायक कोच विकास सिंह और फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर लोकेश होंगे।

मुख्य कोच शक्ति दुहन व विकास के नेतृत्व में भोंडसी में फुटबॉल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप के दौरान खिलाड़ियों को गुरुग्राम फुटबॉल एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष भगीरथ राघव की तरफ से खाने-पीने व रहने के लिए व्यवस्था की गई। इस मौके पर हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के महासचिव शेफाली नागल व हरियाणा फुटबाल एसोसिएशन के विभिन्न जिले के पदाधिकारी अशोक गुलिया, ओमप्रकाश तंवर, रविंदर भाटिया समेत अन्य लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें