Hindi NewsNcr NewsGurgaon NewsGurugram-Sohna Highway No Waterlogging This Monsoon Claims GMDA

मॉनसून में सोहना रोड पर जलभराव को रोकने की तैयारी

- करीब 15 करोड़ रुपये की लागत से बादशाहपुर नाले के 10 किलोमीटर के हिस्से की चल रही सफाई

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 16 Jan 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on

गुरुग्राम। मॉनसून में गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर इस साल जलभराव नहीं होगा। यह दावा गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) के मुख्य अभियंता राजेश बंसल ने करते हुए कहा कि बादशाहपुर नाले की सफाई का काम चल रहा है। मई माह के अंत तक करीब 10 किलोमीटर लंबाई में इस बरसाती नाले की सफाई करवा दी जाएगी। इस हाइवे पर बारिश का पानी आएगा, लेकिन साथ-साथ इसकी निकासी हो जाएगी। इससे वाहन चालकों को असुविधाओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। पिछले साल मॉनसून में गुरुग्राम-सोहना हाइवे पर सुभाष चौक के समीप भारी जलभराव हो गया था। इसकी वजह से जबर्दस्त यातायात जाम लग गया था। दो से तीन फीट पानी भरा होने के कारण वाहन चालक अपने वाहनों को छोड़कर पैदल घरों की तरफ निकल गए थे। जलभराव की इस समस्या से निपटने के लिए जीएमडीए ने बादशाहपुर नाले की सफाई करवाने का फैसला लिया।

इसके तहत पिछले साल एक कंपनी को सेक्टर-34 से लेकर सेक्टर-37 तक बादशाहपुर नाले की सफाई का जिम्मा सौंपा गया था। इस कंपनी ने बरसाती नाले की सफाई शुरू कर दी है। जेसीबी की मदद से नाले से गंदगी को बाहर निकाला जा रहा है। इसकी सफाई होने के बाद बादशाहपुर नाले में पानी का बहाव बढ़ जाएगा, जिससे गुरुग्राम-सोहना रोड पर वाटिका चौक, सुभाष चौक, दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हीरो हीरो होंडा चौक के अलावा गांव खांडसा, उमंग भारद्वाज चौक पर जलभराव की स्थिति नहीं बनेगी।

क्या कहते हैं अधिकारी

बादशाहपुर नाले की सफाई का काम चल रहा है। इस नाले के 10 किलोमीटर हिस्से को मई माह के अंत तक पूरा कर लिया जाएगा। इस नाले की सफाई से जलभराव की दिक्कत नहीं आएगी। पानी की निकासी तीव्र हो जाएगी।

- राजेश बंसल, मुख्य अभियंता, जीएमडीए

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें