Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram-Sohna Elevated Highway Lane Closed for Expansion Joint Repair

सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड हाईवे की एक लेन बंद

गुरुग्राम-सोहना एलिवेटेड हाइवे (एनएच-268ए) की एक लेन को जेएमडी मैगापोलिस के पास मरम्मत के लिए बंद कर दिया गया है। मरम्मत के दौरान सुरक्षा के लिए सर्विस रोड भी बंद है। एक सप्ताह में मरम्मत पूरी होने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवTue, 27 Aug 2024 05:55 PM
share Share

गुरुग्राम। सोहना-गुरुग्राम एलिवेटेड हाइवे (एनएच-268ए) की एक लेन को सेक्टर-48 स्थित जेएमडी मैगापोलिस के समीप फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट (लोहे के ग्रिल) की मरम्मत के लिए बंद कर दिया है। करीब 100 मीटर एरिया में अवरोधक लगाए हैं। ऐसे में सोहना से गुरुग्राम आ रहे वाहन अब दो लेन में चल रहे हैं। ऐहतिहात बरतते हुए फ्लाईओवर के बिल्कुल नीचे की सर्विस रोड को भी यातायात के लिए बंद किया है। मरम्मत के दौरान ऊपर से रोहड़ी या प्लास्टर गिरने से किसी वाहन चालक को नुकसान न हो, इससे बचने के लिए यह कदम उठाया है। एक सप्ताह के अंदर इस एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत करने का दावा किया जा रहा है। सेक्टर-46 निवासी प्रदीप सिंह ने बताया कि सोहना-गुरुग्राम एलिवेटिड हाइवे पर फ्लाईओवर के नीचे सर्विस रोड को यातायात के लिए बंद किया हुआ है। जेएमडी मैगापोलिस के समीप यू टर्न है, ऐसे में मुख्य सड़क पर यू टर्न के लिए जाना पड़ा। मौके पर खड़ी यातायात पुलिस से जब पूछा तो उन्होंने बताया कि फ्लाईओवर के ऊपर काम चल रहा है। इस कारण सर्विस रोड को बंद किया है। मरम्मत के दौरान रोड़ियां नीचे गिर सकती है।

नई बस्ती निवासी अभिनव कुमार का कहना है कि उनका लगभग रोजाना सोहना में आना-जाना होता है। वे एक रियल एस्टेट कंपनी में कार्यरत हैं, जो सोहना में कॉलोनी काट रही है। इस साल में तीन से चार बार उन्होंने गुरुग्राम से सोहना की तरफ फ्लाईओवर के एक्सपेंशन ज्वाइंट को ठीक करते हुए एनएचएआई कर्मचारी दिखे। एक लेन को एक से दो सप्ताह तक बंद किया था, जिस कारण सुबह और शाम के समय यातायात जाम लगता था। अब सोहना से गुरुग्राम की तरफ एक्सपेंशन ज्वाइंट की मरम्मत शुरू हुई है।

गुरुग्राम-सोहना हाइवे की निगरानी के लिए कर्मचारियों को नियुक्त किया हुआ है। कहीं भी कोई दिक्कत दिखती है तो उसकी मरम्मत शुरू की जाती है। जेएमडी मैगापोलिस के समीप एक्सपेंशन ज्वाइंट में महसूस हो रहा था कि इसकी रबड़ कट गई है। ऐसे में इसे बाहर निकालकर इसकी मरम्मत का काम शुरू किया है। एक सप्ताह के अंदर मरम्मत करने के बाद बंद लेन को खोल दिया जाएगा।

- जेपी गुप्ता, परियोजना अधिकारी, ओरियंटल स्ट्रक्चरल इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें