Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवGurugram ITI Admissions Reopened Apply by September 30 for Vacant Seats

आईटीआई में दाखिले से वंचित छात्रों के लिए खुला पोर्टल

गुरुग्राम में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में दाखिले के लिए पोर्टल फिर से खोल दिया गया है। छात्र 30 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 31 अगस्त को दाखिला प्रक्रिया समाप्त होने के बाद भी 15...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 5 Sep 2024 05:45 PM
share Share

गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। जिले राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई)में दाखिले के लिए एक बार फिर पोर्टल खोल दिया है। अब दाखिला लेने के लिए छात्रों को 30 सितंबर तक आवेदन कर ऑन द स्पॉट प्रक्रिया के तहत दाखिला ले सकते हैं। आईटीआई में दाखिले के लिए 31 अगस्त को समाप्त हो गई थी। लेकिन संस्थानों की 15 फीसदी से अधिक सीटें खाली रह गई। इसके चलते मुख्यालय ने पोर्टल दोबारा खोलने का निर्णय लिया। अब आईटीआई में दाखिला लेने के लिए वंचित छात्रों ने पांच सितंबर से आवेदन करने शुरू कर दिए। आईटीआई प्रभारियों को निर्देश:

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद छात्र अपने पसंदीदा व नजदीकी संस्थान में दस्तावेज सत्यापन कराएंगे। फीस जमा कराकर दाखिला ले सकेंगे। फीस जमा न होने तक उस सीट को खाली माना जाएगा और संस्थान उस पर अन्य दाखिला कर सकेगा। इसके अलावा जिन छात्रों ने अगस्त में दाखिला लिया है, उनकी कक्षाएं शुरू हो चुकी हैं। संस्थान प्रभारियों को सभी प्रशिक्षुओं की नियमित उपस्थिति दर्ज करानी होगी। अगर कोई प्रशिक्षु नियमित नहीं आ रहा है तो संस्थान सदस्य फोन कर सूचित करें और निरंतर अनुपस्थित होने के कारण नाम कटने की जानकारी दें। फिर भी कोई प्रशिक्षु इस पर अमल नहीं करता तो संस्थान को उसका नाम काटकर उसकी जगह नया दाखिला करना होगा।

इन आईटीआई में खाली सीटे हैं:

जिले के मॉडल आईटीआई में 146 सीटे बची हैं। जबकि यहां पर 25 ट्रेडों में 920 सीटे हैं। महिला आईटीआई में चार से पांच सीटे है। यहां पर 230 सीटे हैं। सोहना आईटीआई में 460 में से 168 सीटें दाखिले के लिए विभिन्न ट्रेड में रिक्त हैं। इनमें पलंबर, वेल्डर, कारपेंटर, मशीनिस्ट, सेनिटेशन, रेफ्रीजेशन, ड्राक्रटमैन सिविल, स्टेनो हिंदी व अंग्रेजी, इलेक्ट्रिशियन आदि ट्रेड में सीटें खाली हैं। इन सीटों के लिए शैक्षणिक योग्यता के अनुसार आठवीं, दसवीं व बारहवीं पास विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।

-30 सितंबर तक दाखिले के लिए गुरुवार से पोर्टल खोल दिया गया है। जिससे वंचित छात्र आईटीआई में रिक्त सीटों पर दाखिला ले सके। जिन छात्रों ने दाखिला ले चुके है, उनकी उपस्थिति अनिवार्य कर दी गई है, ऐसा नहीं करने पर नाम काटकर दूसरे छात्र को दाखिला दिया जाएगा।

जयदीप कादियान प्राचार्य मॉडल आईटीआई गुरुग्राम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें