Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवDrivers Avert Major Accidents in Sohna Due to Brake Failures

चालकों की सूझबूझ से दो बड़े जान लेवा हादसे होते-होते बचे

गुरुवार को सोहना में दो बड़े हादसे होते-होते बच गए जब वाहनों के ब्रेक फेल हो गए। एक केंटर और एक बस के चालकों ने सूझबूझ दिखाते हुए बड़ी दुर्घटनाओं को टाल दिया। दोनों हादसों में कोई हताहत नहीं हुआ।

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 22 Aug 2024 05:37 PM
share Share

सोहना,संवाददाता। गुरुवार को दो बड़े जान लेवा हादसे होते उस समय बच गए। जब दोनों ही वाहनों के चालकों ने ब्रेक फेल होने पर सामने जा रहे वाहनों को टक्कर मारते हुए बड़ा हादसा होने से बचा लिया । गुरुवार की सुबह 8 बजे तावडू से आ रहा केंटर के घाटी उरते समय ब्रेक फाल हो गए। मार्ग साथ बना सदर थाने के सामने मार्ग पर बना गति रोधक से भी केंटर उछलते हुए कूद गया। केंटर सामान से भरा हुआ था। बेकाबू केंटर जब सरमंग प्याऊ चौक पर पहुंचा तो सामना स्कूल जाने वाले बच्चें पैदल मार्ग को पार कर रहे थे। स्कूल बच्चों को बचाते हुए चालक नए सामना जा रहा आना वाहन में टक्कर मार दी। जिससे केंटर रुक गया। केंटर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।

यात्रियों से भरी बस का हुए ब्रेक फेल

गुरुवार को ही शाम पौने छह बजा तावडू की तरफ से यात्रियों से भरी सोसायटी की बस सोहना आ रही थी। बस के घाटी से उतरते समय ब्रेक फाल हो गए,लेकिन बस के चालक ने हौसला दिखाते हुए सामने चल रहा एक अन्य केंटर में पीछे से टक्कर मार दी। जिससे बस की गति धीमी हो गई। जैसे ही बस को चालक ने दूसरी दिशा में मोड़ा। सामने सड़क किनारे खड़े युवक ने बस के अगले टायरों के नीचे पत्थर डाल दिया। जिससे बस रुक गई। बस में सवार करीब 30 यात्रियों की जान में जान आई। दोनों ही जान लेवा हादसे चालकों के हौसला बनाए रखने से बच गए। यह बस सोहना होकर पलवल जा रही थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें