Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गुड़गांवChief Engineer Ashok Rathi Conducts Surprise Inspection of Clean Haryana Campaign in Sohna

निरीक्षण के दौरान मिली खामियां

गुरुवार को चीफ इंजीनियर अशोक राठी ने क्लीन हरियाणा अभियान के तहत सोहना नगर परिषद सीमा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़कें और सफाई कार्य संतोषजनक पाए गए। कुछ खामियां भी उजागर हुईं...

Newswrap हिन्दुस्तान, गुड़गांवThu, 22 Aug 2024 05:55 PM
share Share

सोहना,संवाददाता। चीफ इंजीनियर अशोक राठी ने गुरुवार को क्लीन हरियाणा के तहत नगर परिषद सीमा क्षेत्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सड़कों पर गड्ढ़े और सड़क व राजमार्ग के साथ-साथ साफ सफाई का निरीक्षण किया। गुरुवार को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक राठी अचानक से शहर में पहुंचे। उन्होने नगर परिषद द्वारा शहर में चलाया जा रहा क्लीन हरियाणा अभियान के तहत गुरुग्राम-अलवर राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए का निरीक्षण किया। इसके अलावा शहर के बालूदा मार्ग, अंबेडकर बाईपास चौक, तावडू व नूंह जाने वाले मार्ग का औचक निरीक्षण किया। अशोक राठी को औचक निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां पाई गई। शहरी स्थानीय निकाय विभाग के चीफ इंजीनियर अशोक राठी जिस समय शहर में औचक निरीक्षण करने पहुंचे थे। उस समय नगर परिषद की तरफ से राष्ट्रीय राजमार्ग 248ए गुरुग्राम-अलवर पर दमदमा चौक से चूंगी नंबर दो की तरफ जेसीबी लगार सफाई अभियान चल रहा था।

नगर परिषद सीमा के अंदर राष्ट्रीय राजमार्ग के साथ-साथ सफाई का कार्य संतोषजन पाया गया। मार्ग पर उन्हे कही पर कोई गड्ढ़ा नहीं मिला। चीफ इंजीनियर द्वारा दिए गए सुझाव के आधार पर क्लीन हरियाणा अभियान में बदलाव लाते हुए कार्य किया जा रहा है।

सुमन लता, कार्यकारी अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें