निजी ढाबों पर रूकी गुरुग्राम डिपो की बसें तो कर्मचारियों पर होगी कार्रवाई
गुरुग्राम में परिवहन मंत्री अनिल विज की सख्ती का असर दिख रहा है। रोडवेज महाप्रबंधक ने आदेश दिए हैं कि कोई भी बस निजी ढाबों पर नहीं रुकेगी। चेकिंग टीमों को बसों की जांच करने की जिम्मेदारी दी गई है। सभी...
गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। परिवहन मंत्री अनिल विज की सख्ती का असर अब गुरुग्राम रोडवेज में देखने को मिल रहा है। रोडवेज महाप्रबंधक ने परिवहन मंत्री के आदेश के बाद गुरुग्राम डिपो में भी सभी कर्मचारियों को सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। अब गुरुग्राम डिपो की कोई भी बस निजी ढाबा या होटल पर खड़ी मिलती है तो संबधित बस के चालक और परिचालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसकी जांच के लिए टिकट चैकिंग करने वाले फ्लाईंग टीम को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। यह टीमें विभिन्न रूटों पर जाकर बसों की जांच करेगी कि कोई बस निजी ढाबा या होटल पर खड़ी होती है या नहीं। वहीं महाप्रबंधक प्रदीप अहलावत ने बुधवार को रोडवेज परिसर का दौरा कर साफ-सफाई का निरीक्ष किया।
बता दें कि एक दिन पहले ही परिवहन मंत्री अनिल विज ने आदेश दिए थे कि अब रोडवेज की कोई भी बस निजी होटलों पर खड़ी नहीं होगी। वहीं उन्होंने रोडवेज परिसरों में चल रही कैंटिन के खाने व सामान की जांच करने के भी संबधित विभाग को आदेश दिए थे। इसी को लेकर गुरुग्राम रोडवेज महाप्रबंधक ने बुधवार को सभी कर्मचारियों को आदेश दिए हैं कि मार्ग पर चलने वाली सभी बसों को अवैध निजि ढाबों पर नहीं रोका जाए और सभी बसें निर्धारित बस स्टैंड पर और हरियाणा पर्यटन आउटलेट पर ही रोकी जाए। मंत्री हमेशा चैकिंग पर ही रहते हैं इस दौरान उन्हें कोई भी बस अवैध ढाबे पर खडी हुई या देखी जाती है तो संबधित अधिकारी के साथ-साथ कर्मचारियों को भी कार्रवाई का सामना करना पडेगा। सभी निरीक्षक व उपनिरीक्षक (चैकिंग स्टॉफ) को आदेश दिए जाते है कि वह चैकिंग के दौरान अवैध निजि ढाबों पर खडी बसों बारें रिपोर्ट भी कार्यालय में प्रस्तुत करें ताकि दोषी कर्मचारियों के खिलाफ मुख्यालय की हिदायत अनुसार कार्यवाही की जा सके।
- वर्दी में नजर आएंगे सभी रोडवेज कर्मचारी
महाप्रबंध द्वारा जारी आदेशों में कहा गया है कि सभी चालकों- परिचालकों व अन्य सभी पात्र कर्मचारियों को आदेश दिए जाते है कि वह डयूटी के दौरान अपनी पूरी वर्दी पहनकर ही डयूटी करें। चालको-परिचालकों को आदेश दिए जाते हैं कि वह अपने बैज लगाकर ही डयूटी करें अन्यथा ऐसा नहीं करने पर दोषी कर्मचारियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। महाप्रबंधक ने सभी कर्मचारियों का कहा कि ड्यूटी में किसी प्रकार भी लापरवाही अब बर्दास्त नहीं की जाएगी। ऐसा करने वाले कर्मचारियों को पहले भी हिदायत दी जा चुकी है।
- सफाई पर रहे विशेष ध्यान
रोडवेज महाप्रबंधक प्रदीप कुमार अहलावत ने बुधवार को अधिकारियों के साथ रोडवेज बस स्टैंड परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बस स्टैंडों पर पीने के पानी, शौचालयों की सफाई व स्टैंड प्रांगण मे सफाई व्यवस्था व लाईट प्रबंध करना सुनिश्चित करें। सभी बस स्टैंडों पर साफ दृश्यता होनी चाहिए। सभी साईन बोर्ड अच्छी तरह से रोशन और रंगे होने चाहिए। मामूली रंगाई और रखरखाव तुरंत करवाया जाए ताकि बस स्टैंड का सामान्य रूप अच्छा दिखाई दें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।