गुरुग्राम के निजी स्कूल में 3 साल की बच्ची से छेड़छाड़, अभिभावकों का प्रदर्शन, SIT करेगी जांच
गुरुग्राम में एक निजी प्ले स्कूल में तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़ की घटना को लेकर गुरुग्राम पुलिस केस दर्ज किया है। वारदात से नाराज लोगों ने प्रदर्शन भी किया। विस्तृत जानकारी के लिए पढ़ें यह रिपोर्ट...
गुरुग्राम में एक निजी स्कूल में तीन साल की बच्ची से छेड़छाड़ किए जाने की घटना सामने आई है। आरोप है कि स्कूल के ही कर्मचारी बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। बच्ची ने खुद अपने पैरेंट्स को छेड़छाड़ के बारे में जानकारी दी। उसके बाद बच्ची के माता-पिता ने स्कूल को घटना की जानकारी दी। स्कूल प्रबंधन ने भी मामले की जांच करने के बाद गुरुग्राम पुलिस में शिकायत दी। सदर थाना पुलिस ने अभिभावक और स्कूल प्रबंधन से पूछताछ के बाद आरोपी के खिलाफ पोक्सो एक्ट की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
इस घटना से नाराज 40 से ज्यादा अभिभावकों ने स्कूल पहुंचकर प्रदर्शन किया। बच्ची के परिजनों ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह सेक्टर-48 स्थित एक निजी स्कूल में पढ़ाई करती है। कुछ दिन पहले उनके घर डिलीवरी देने के लिए एक युवक आया था। उसको देखकर उनकी बच्ची ने बताया कि उसके साथ गलत हरकत हुई है। इसके बाद परिजनों ने स्कूल में शिकायत दी। पीड़ित परिजनों ने स्कूल में ही काम करने वाले एक कर्मचारी पर गलत हरकत करने का आरोप लगाया।
डीसीपी ईस्ट मयंक अग्रवाल ने बताया कि मामले की जांच एसआईटी करेगी। एसआईटी एसीपी सदर के निर्देश मे काम करेगी। एसआईटी में सदर थाना पुलिस के साथ-साथ अपराध शाखा की एक टीम भी होगी। एसआईटी स्कूल के स्टॉफ से बात करने के साथ-साथ फुटेज को खंगालेगी। पूरे मामले की गहनता से जांच करेगी। आरोपी की पहचान कर उसको गिरफ्तार किया जाएगा। केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने बच्ची की काउंसलिंग भी कराई।
पुलिस ने स्कूल से 20 दिनों की सीसीटीवी फुटेज जब्त कर ली है। पुलिस ने स्कूल के छह कर्मचारियों से पूछताछ की लेकिन आरोपी की पहचान नहीं हो सकी है। बच्ची घर या स्कूल में ज्यादा रहती है, इसलिए माता-पिता को संदेह है कि यह कृत्य स्कूल में किया गया होगा। डीसीपी ने कहा कि बच्ची यह नहीं बता पा रही है कि उसके साथ गलत हरकत किसने की है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। पुलिस टीम सभी पहलुओं की जांच कर रही है।