Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida Expo Mart golchakkar will remain closed for 7 days, police made diversion plan

ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट गोलचक्कर 7 दिन बंद रहेगा, पुलिस ने बनाया डायवर्जन प्लान

ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में 20 फरवरी से ही एक्सपो मार्ट गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद करते हुए ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नोएडा। हिन्दुस्तानTue, 18 Feb 2025 07:34 AM
share Share
Follow Us on
ग्रेटर नोएडा में एक्सपो मार्ट गोलचक्कर 7 दिन बंद रहेगा, पुलिस ने बनाया डायवर्जन प्लान

ग्रेटर नोएडा स्थित इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में 22 फरवरी से 26 फरवरी तक एलेक्रामा 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। ऐसे में 20 फरवरी से ही एक्सपो मार्ट गोलचक्कर को अस्थायी रूप से बंद करते हुए ट्रैफिक का डायवर्जन किया जाएगा। जानकारी के अनुसार, कार्यक्रम में हर दिन लगभग 18 से 20 हजार लोग हिस्सा लेंगे। इसमें कार्यक्रम संबंधी सामग्री लेकर भारी माल वाहक वाहन का पहले से ही आगमन शुरू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें:गाजियाबाद से सीधा जुड़ेगा लोनी, 20 KM लंबा रोड बना रहा GDA; ये है रूट

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने बताया कि गलगोटिया कट से एक्सपो मार्ट गोलचक्कर होकर आईएफएस विला गोलचक्कर की ओर जाने वाले वाहन एक्सपो मार्ट गोलचक्कर से बड़ा गोलचक्कर, शारदा गोलचक्कर, होते हुए एलजी गोलचक्कर से जगत फार्म या 130 मीटर रोड होकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले लोग अपने वाहन नासा गोलचक्कर के अंदर पार्क करके कार्यक्रम में जा सकेंगे।

सेक्टर-14ए से ग्रेनो के रास्ते में जाम से जूझे लोग

वहीं, नोएडा सेक्टर 14ए से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते पर सोमवार शाम को जाम लग गया। इसके कारण वाहन चालक घंटों तक जाम से जूझते रहे। सेक्टर-14ए से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे के रास्ते पर रोजाना सुबह और शाम को जाम लगता है। बड़ी संख्या में दिल्ली की ओर से आने वाले वाहनों के कारण यह समस्या पैदा होती है। सोमवार शाम को भी यही स्थिति थी। वाहन मालिक घंटों जाम से जूझते रहे। वाहन चालक संदीप ने कहा कि जाम के कारण काफी दिक्कत होती है। दफ्तर से भले ही वक्त पर निकल जाएं, लेकिन यहां पर आकर काफी समय बर्बाद हो जाता है।

वाहन चालक रवि ने कहा कि जाम की समस्या के समाधान के लिए कोई स्थायी उपाय करना चाहिए।

डीसीपी ट्रैफिक लखन यादव ने कहा कि चिल्ला और डीएनडी के रास्ते व्यस्त समय में बड़ी संख्या में वाहन आते हैं, जो आगे की सड़क पर मिलते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए वाहनों का रूट डायवर्ट किया जाता है। इससे समस्या काफी हद तक हल हो जाती है। यातायात को आगे बढ़ाने के लिए जगह-जगह पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी भी तैनात रहते हैं। जाम की समस्या पहले की तुलना में काफी हल हुई है।

यातायात नियमों के उल्लंघन पर चालान

गौतमबुद्धनगर जिले में सोमवार को ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन पर 6474 वाहनों के चालान किए गए। इसके अलावा 19 वाहनों को सीज किया गया। ट्रैफिक पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नियमों के उल्लंघन पर ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने 2557 और आईएसटीएमएस कैमरों द्वारा 3917 वाहनों के चालान किए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें