Hindi Newsएनसीआर न्यूज़Greater Noida Authority preparation some changes roads and chowks in greater noida west near char murti chowk

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में सड़कों और चौक-चौराहों में कहां-कहां बदलाव का प्लान, क्या है प्राधिकरण की तैयारी

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड चौड़ा करने, गौर सिटी वन और टू के सामने यूटर्न बनाने, सर्विस रोड को चौड़ा करने की योजना तैयार की है।

Praveen Sharma लाइव हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। हिन्दुस्तानFri, 27 Dec 2024 02:52 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में लोगों को जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड चौड़ा करने, गौर सिटी वन और टू के सामने यूटर्न बनाने, सर्विस रोड को चौड़ा करने की योजना तैयार की है।

इसे लेकर परियोजना विभाग को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। वर्तमान में चल रहे निर्माण कार्यों की प्रगति को भी जाना गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गुरुवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट ऑफिस में जनसुनवाई के बाद ओएसडी अभिषेक पाठक, वरिष्ठ प्रबंधक आरए गौतम, प्रभारी वरिष्ठ प्रबंधक रतिक और प्रबंधक प्रभात शंकर व नितीश कुमार के साथ चार मूर्ति चौक, एक मूर्ति चौक और गौर सिटी वन व टू मार्ग का निरीक्षण किया।

ये भी पढ़ें:दादरी-हापुड़ रोड चौड़ा करने को मंजूरी, 14 KM लंबे मार्ग पर 12 गांवों को होगा लाभ

एसीईओ ने ट्रैफिक पुलिस के सहयोग से चार मूर्ति चौक पर बेतरतीब खड़े होने वाले ऑटो व रिक्शों को व्यवस्थित कराने के निर्देश दिए। इन मार्गों पर ऑटो व ई-रिक्शा मेन रोड व सर्विस रोड पर खड़े हो जाते हैं, जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है।

तिगड़ी गोलचक्कर की तरफ जाने के लिए बनेगा यूटर्न

एसीईओ ने गौर सिटी वन व टू से निकलकर तिगड़ी गोलचक्कर की तरफ जाने के लिए यूटर्न बनाने और नोएडा से गौड़ सिटी वन जाने के लिए यूटर्न बनाने के निर्देश दिए। एसीईओ प्रेरणा सिंह ने गौर सिटी के सामने सर्विस रोड चौड़ी करने को भी कहा है। इसके साथ ही उन्होंने चार मूर्ति चौक को छोटा कर रोड का चौड़ीकरण करने के निर्देश दिए हैं।

एसीईओ ने चार मूर्ति चौक पर प्रस्तावित अंडरपास का कार्य शुरू करने की तैयारी के बारे में मौके पर जानकारी ली। ओएसडी अभिषेक पाठक ने बताया कि चार मूर्ति चौक पर अंडरपास का कार्य शुरू करने से पहले सीवर लाइन, बिजली के तार, गैस पाइपलाइन आदि को शिफ्ट किया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें