NCR में खुलेंगे रोजगार के नए द्वार, गाजियाबाद के पास 345 एकड़ में नया औद्योगिक शहर बसाएगा यूपीसीडा
गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के निवाड़ी में करीब 345 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में जिला प्रशासन ने शासन को ग्राम समाज और एमएलसी की मिश्रित भूमि का अधिग्रहण करने की अनुमति मांगी है।
एनसीआर में जल्द ही रोजगार के और नए द्वार खुल सकते हैं। गाजियाबाद जिले के मोदीनगर के निवाड़ी में करीब 345 एकड़ भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की तैयारी की जा रही है। इस मामले में जिला प्रशासन ने शासन को ग्राम समाज और एमएलसी की मिश्रित भूमि का अधिग्रहण करने की अनुमति मांगी है। साथ ही यूपीसीडा भी किसानों से संपर्क कर रहा है।
मोदीनगर के ग्राम निवाड़ी में ग्राम समाज और एमएलसी की करीब 141 एकड़ जमीन मौजूद है, जबकि बाकी जमीन किसानों से लेनी है। यहां उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) औद्योगिक हब विकसित करेगा। इसके लिए यूपीसीडा ने जिला प्रशासन से जमीन उपलब्ध कराने का पत्र भेजा था। इस क्षेत्र में किसानों समेत ग्राम समाज और एमएलसी की जमीन भी मौजूद है।
जिलाधिकारी ने इस मामले में ग्राम समाज और एमएलसी की जमीन यूपीसीडा को देने के लिए शासन को पत्र भेजा है। शासन से अनुमति मिलने के बाद इसकी प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी। अगर शासन से इस प्रस्ताव की अनुमति मिल जाती है तो इस क्षेत्र की जमीन को मंडलायुक्त और जिलाधिकारी द्वारा पुनर्ग्रहण कराया जाएगा। फिर इसे यूपीसीडा औद्योगिक हब के रूप में विकसित करेगा। यहां उद्यमियों के लिए विभिन्न साइट के औद्योगिक प्लॉट कांटे जाएंगे।
सभी आकार के होंगे भूखंड
अधिकारी बताते हैं कि इस औद्योगिक क्षेत्र में विभिन्न साइट के प्लॉट होंगे। इसमें 200 मीटर, 300 मीटर, 400 मीटर, 500 मीटर, 800 मीटर, एक हजार मीटर तक के औद्योगिक प्लॉट मौजूद हो सकते हैं। हालांकि, शासन से अनुमति मिलने के बाद ही इसका पूरा लेआउट तैयार किया जाएगा। इसमें छोटे और मध्यम प्लॉटों की संख्या ज्यादा रखने पर जोर दिया जाएगा।
आरएस यादव, उप प्रबंधक, यूपीसीडा ने कहा, ''निवाड़ी में औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की प्रक्रिया चल रही है। जिला प्रशासन से ग्राम समाज और एमएलसी की मिश्रित भूमि का अधिग्रहण करने की अनुमति मांगी गई है। जल्द प्रक्रिया शुरू होगी।''