Hindi Newsएनसीआर न्यूज़good news for more than 20 societies of gaur city township in greater noida water problem solving action plan is ready

ग्रेटर नोएडा में गौर सिटी टाउनशिप की 20 से अधिक सोसाइटियों के लिए अच्छी खबर, पानी की प्रॉब्लम दूर करने का प्लान तैयार

ग्रेटर नोएडा शहर के सेक्टरों और आसपास के गांवों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए प्राधिकरण ट्यूबवेलों की संख्या बढ़ाने के साथ 8 ट्यूबवेलों का पुन: विकास करेगा। इसका ऐक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में नौ नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे।

Praveen Sharma हिन्दुस्तान, ग्रेटर नोएडा। सीएल मौर्यSun, 1 Sep 2024 01:23 PM
share Share
Follow Us on

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी टाउनशिप की 20 से अधिक सोसाइटियों के लिए अच्छी खबर है। शहर के सेक्टरों और आसपास के गांवों में पानी की किल्लत दूर करने के लिए प्राधिकरण ट्यूबवेलों (नलकूपों) की संख्या बढ़ाने के साथ 8 नलकूपों का पुन: विकास करेगा। इसका ऐक्शन प्लान तैयार कर लिया गया है। पहले चरण में नौ नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे। इसका सबसे ज्यादा फायदा फिलहाल ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी टाउनशिप के अंतर्गत आने वाली 20 से अधिक सोसाइटियों को मिलेगा। इस पर लगभग चार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। भूजल के साथ आगामी नवंबर माह तक पूरी क्षमता के साथ गंगाजल की आपूर्ति का भी दावा किया जा रहा है।

ग्रेटर नोएडा के आवासीय और औद्योगिक सेक्टरों के अलावा क्षेत्र के 122 गांवों में जलापूर्ति की जिम्मेदारी प्राधिकरण के ऊपर है। हालांकि अभी 50 फीसदी गांवों में ही जलापूर्ति की जा रही है। बाकी में पहुंचाने का काम प्रगति पर है। वर्तमान में 206 नलकूपों की मदद से लगभग 173 एमएलडी भूजल की आपूर्ति की जा रही है। इस समय शहर की आबादी लगभग 9 लाख है। बसावट बढ़ने से मौजूदा संसाधन कम पड़ने लगे हैं। 

वहीं भूजल स्तर में गिरावट होने से वर्षों पहले स्थापित किए गए नलकूपों ने अब जवाब देना शुरू कर दिया है। ऐसे में भविष्य में जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। इसको देखते हुए प्राधिकरण जलापूर्ति के नेटवर्क को मजबूत करने में जुट गया है। आईआईटी रुड़की ने भी इस संबंध में सुझाव दिए थे। 

कहां पर लगेंगे ट्यूबवेल

प्राधिकरण के डिप्टी कलेक्टर जितेंद्र गौतम ने बताया कि प्रथम चरण में उन सेक्टरों व सोसाइटियों में नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे, जहां सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर 16सी में गौर सिटी टाउनशिप-1 व 2 में 8 नलकूप स्थापित किए जाएंगे। अभी यहां 6 नलकूप हैं। दनकौर क्षेत्र के अस्तौली गांव में नलकूप स्थापित किया जाएगा। यहां कूड़ा निस्तारण केंद्र भी स्थापित किया जा रहा है। ग्रेटर नोएडा के अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा आदि सेक्टरों में मांग के अनुसार जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए 8 नलकूपों का पुन: विकास किया जाएगा।

अभी छह नलकूपों से जलापूर्ति

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी टाउनशिप में 20 से अधिक सोसाइटियों हैं। जिसमें 1.5 लाख से अधिक आबादी रहती है। यहां 6 नलकूपों की मदद से जलापूर्ति की जा रही है। सोसाइटियों में आबादी बढ़ने से जलापूर्ति में दिक्कत आने लगी है। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए यहां 8 नए नलकूप स्थापित किए जाएंगे। प्राधिकरण ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा, ''जलापूर्ति में सुधार के लिए प्रयास किया जा रहा है। भविष्य में भी पानी की किल्लत पैदा न हो इसके नलकूपों की संख्या बढ़ाई जाएगी। नए नलकूप स्थापित करने के साथ पहले से स्थापित कुछ नलकूपों का पुन: विकास किया जाएगा। इसके अलावा गंगाजल की आपूर्ति का काम अंतिम चरण में है।''  

अगला लेखऐप पर पढ़ें