ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार में 600 लोगों ने पाया समस्या का समाधान
गाजियाबाद में शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र द्वारा आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार संपन्न हुआ। इसमें देशभर से आए विद्वानों ने 600 से अधिक लोगों की समस्याओं का...
गाजियाबाद, कार्यालय संवाददाता। शिव शंकर ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय ज्योतिष एवं वास्तु सेमिनार रविवार को संपन्न हो गया। इस दौरान देशभर से आए विद्वानों ने अपने ज्ञान से 600 से अधिक लोगों की समस्याओं का समाधान कर उनकी जिज्ञासा को शांत किया। शिव शंकर ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र के आचार्य शिवकुमार शर्मा ने बताया कि रविवार को दोपहर तक विद्वानों ने ज्योतिष, वास्तु, रेकी टैरो कार्ड, लाल किताब, अंक विज्ञान आदि के विषय पर चर्चा की। इसके बाद कार्यक्रम में आए 600 लोगों की समस्याओं का निशुल्क समाधान किया। आयोजन समिति के महामंत्री अजय कुमार जैन ने बताया कि इस वर्ष का सेमिनार बहुत ही अद्वितीय रहा। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजेश बंसल और संचालन डॉ. सतीश भारद्वाज किया। इस मौके पर अतिथि राम अवतार जिंदल, अनिल गर्ग, पंडित वीके हनुमान, राष्ट्रीय लोकदल प्रदेश महासचिव रविंद्र चौहान, इंद्रजीत सिंह टीटू, संदीप भंडारी, राकेश गर्ग, बृज किशोर, दुलीदत्त कौशिक, दिनेश शर्मा, योगेश शर्मा, श्रीराम कश्यप, श्रवण कुमार, अंकित, प्रियांश, मंयक आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।