Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादRobber Poses as Passenger Drugged Driver to Steal E-Rickshaw Mobile and Cash in Crossing Republic

नशीली कोल्डड्रिंक पिला ई-रिक्शा, मोबाइल और नगदी लूटी

-क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में सवारी बनकर बैठे बदमाश ने घटना को अंजाम दिया -पीड़ित

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 01:15 PM
share Share

-क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में सवारी बनकर बैठे बदमाश ने घटना को अंजाम दिया -पीड़ित की शिकायत पर केस दर्ज कर बदमाश को ट्रेस करने में जुटी थाना पुलिस

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। क्रॉसिंग रिपब्लिक थानाक्षेत्र में सवारी बनकर बैठे बदमाश ने चालक को नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर ई-रिक्शा, मोबाइल और तीन हजार रुपये लूट लिए। होश आने पर पीड़ित ने खुद को जिला अस्पताल में पाया। उपचार करानेके बाद पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस का कहना है कि जहरखुरानी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

विजयनगर के आंबेडकर नगर निवासी गिरीश कुमार का कहना है कि वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं। उनकी पत्नी क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में काम करती है। 24 अगस्त को वह पत्नी को छोड़ने के लिए क्रॉसिंग रिपब्लिक क्षेत्र में गए थे। उसे छोड़ने के बाद उन्होंने वहीं से एक सवारी को ई-रिक्शा में बैठा लिया। गिरीश का कहना है कि सवारी ने उन्हें कोल्डड्रिंक पीने के लिए दी। आरोप है कि इसके बाद उन्होंने आंबेडकर नगर तक ई-रिक्शा चलाया, लेकिन इसके बाद वह बेहोश हो गए। होश आने पर उन्होंने खुद को जिला एमएमजी अस्पताल में पाया। गिरीश का कहना है कि सवारी बनकर बैठे बदमाश ने उनका ई-रिक्शा, मोबाइल तथा जेब में रखे तीन हजार रुपये लेकर फरार हो गया। उपचार कराने के बाद पीड़ित ने क्रॉसिंग रिपब्लिक थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। एसीपी वेव सिटी लिपि नगायच का कहना है कि शिकायत के आधार पर जहरखुरानी का केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाश को ट्रेस करने के लिए घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें