इंदिरापुरम और वसुंधरा में सड़कों की मरम्मत शुरू
इंदिरापुरम और वसुंधरा में सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। मानसून के दौरान सड़कों पर गड्ढों की संख्या बढ़ गई थी, जिससे वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जीडीए और नगर निगम...
ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम और वसुंधरा में सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। मानसून में इन दोनों इलाकों की सड़कों पर काफी ज्यादा गड्ढे हो गए थे। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। जलभराव के कारण जर्जर हुई सड़क वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रही थीं। खासकर दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। रोढ़ी पर फिसलकर कई वाहन चालक गिर भी चुके थे। इसीलिए लोग मानसून के बाद से ही सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। जीडीए ने इंदिरापुरम और नगर निगम ने वसुंधरा इलाके की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जीडीए इंदिरापुरम में अभय खंड, शक्ति खंड, वैभव खंड और न्याय खंड की सड़कों के गड्ढे भरने का काम करा रहा है, जबकि वसुंधरा में भी नगर निगम अलग-अलग सेक्टरों में मरम्मत करा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।