Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादRoad Repairs Begin in Indirapuram and Vasundhara to Alleviate Pothole Issues Post-Monsoon

इंदिरापुरम और वसुंधरा में सड़कों की मरम्मत शुरू

इंदिरापुरम और वसुंधरा में सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। मानसून के दौरान सड़कों पर गड्ढों की संख्या बढ़ गई थी, जिससे वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। जीडीए और नगर निगम...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादThu, 14 Nov 2024 08:32 PM
share Share

ट्रांस हिंडन। इंदिरापुरम और वसुंधरा में सड़कों के गड्ढे भरने का काम शुरू हो गया है। मानसून में इन दोनों इलाकों की सड़कों पर काफी ज्यादा गड्ढे हो गए थे। इससे वाहन चालकों को काफी राहत मिलेगी। जलभराव के कारण जर्जर हुई सड़क वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बन रही थीं। खासकर दो पहिया वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी। रोढ़ी पर फिसलकर कई वाहन चालक गिर भी चुके थे। इसीलिए लोग मानसून के बाद से ही सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे थे। जीडीए ने इंदिरापुरम और नगर निगम ने वसुंधरा इलाके की सड़कों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है। जीडीए इंदिरापुरम में अभय खंड, शक्ति खंड, वैभव खंड और न्याय खंड की सड़कों के गड्ढे भरने का काम करा रहा है, जबकि वसुंधरा में भी नगर निगम अलग-अलग सेक्टरों में मरम्मत करा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें