Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़गाज़ियाबादProtests Erupt Over Animal Remains Discovery Demands for Police Accountability in Ghaziabad

भाजपा के तीन विधायकों ने जूस पिलाकर खत्म कराया धरना

गाजियाबाद में पशु अवशेष मिलने पर दूधेश्वर संघ के अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए धरना दिया। भाजपा के तीन विधायकों ने जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया और यतेंद्र ने थाना प्रभारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाज़ियाबादWed, 18 Sep 2024 02:07 PM
share Share

-पशु अवशेष मिलने के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगा धरने पर बैठे थे दूधेश्वर संघ के अध्यक्ष -यतेंद्र नागर थाना प्रभारी के निलंबन और पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग को लेकर विधायकों को ज्ञापन सौंपा

गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। भाजपा के तीन विधायकों ने बुधवार दोपहर को जूस पिलाकर दूधेश्वर संघ के अध्यक्ष यतेंद्र नागर का धरना खत्म करा दिया। मंगलवार सुबह सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के पास पशु अवशेष मिलने के मामले में पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए यतेंद्र नागर ने धरना शुरू किया था। धरना समाप्त करने के बाद यतेंद्र नागर ने अपना ज्ञापन भी विधायकों को सौंपा, जिसमें उन्होंने विजयनगर थाना प्रभारी के निलंबन तथा पुलिस आयुक्त को हटाने की मांग की है।

गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट के पास मंगलवार सुबह पशु अवशेष मिले। इसकी जानकारी हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों को हुई तो उन्होंने पशु अवशेष को प्रतिबंधित पशुओं के बताते हुए हंगामा शुरू कर दिया। हंगामे के दौरान दूधेश्वर सेना के अध्यक्ष एवं पूर्व छात्र नेता यतेन्द्र नागर भी साथियों के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने विजयनगर थाना प्रभारी पर मामले को दबाने का आरोप लगाते हुए अपने कार्यकर्ताओं के साथ धरना शुरू कर दिया। उनका आरोप है कि थाना प्रभारी ने ठीक तरह से अवशेष को दफन नहीं कराया, जिसके चलते कुत्ते उसे नोंचकर गंदगी करने लगे। यतेन्द्र नागर ने थाना प्रभारी को निलंबित करने की मांग करते हुए कहा कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी वह अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे रहेंगे। उधर, दो दिन पहले यतेंद्र नागर पर केस दर्ज कराने वाले सोसाइटी के लोगों को पता चला तो वह यतेंद्र नागर के खिलाफ धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस से यतेंद्र नागर और उसके साथी को गिरफ्तार करने की मांग की। इसी क्रम में बुधवार दोपहर करीब ढाई बजे लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर, मुरादनगर विधायक अजित पाल त्यागी और धौलाना विधायक धर्मेश तोमर धरनास्थल पर पहुंचे और जूस पिलाकर यतेंद्र नागर का धरना समाप्त कराया। इसके बाद यतेंद्र नागर ने ज्ञापन सौंपा, जिसे विधायकों ने शासन तक पहुंचाने का आश्वासन दिया।

--------------------

यतेंद्र नागर और अंकुर भाटी पर एक और मुकदमा

सिद्धार्थ विहार स्थित गंगा यमुना हिंडन अपार्टमेंट में रहने वाले संजय प्रताप सिंह का कहना है कि पांच जून की रात करीब नौ बजे वह अपने दोस्त के साथ सोसाइटी से पैदल निकल रहे थे। तभी यतेंद्र नागर और अंकुर भाटी हनक दिखाते हुए उनसे झगड़ा करने लगे। विरोध करने पर दोनों ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। संजय प्रताप सिंह का कहना है कि अंकुर भाटी का सोसाइटी से किसी तरह से कोई लेना-देना नहीं है। वह आए दिन सोसाइटी के लोगों को डराने-धमकाने का काम करता है। उनसे पहले जनवरी 2023 में यतेंद्र नागर की शहर पर अंकुर भाटी ने सोसाइटी के रहने वाले निखिल चौधरी से हाथापाई की थी। संजय प्रताप सिंह ने यतेंद्र नागर और अंकुर भाटी के खिलाफ विजयनगर थाने में शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि शिकायत के आधार पर दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई की जा रही है।

-------------------

अंकुर भाटी पर गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी

पुलिस सूत्रों के मुताबिक यतेंद्र नागर के खिलाफ विजयनगर, सिहानी गेट, कौशांबी, साहिबाबाद और नगर कोतवाली में हत्या के प्रयास समेत अन्य गंभीर धाराओं के नौ केस दर्ज हैं। जिनमें से पांच केस में पुलिस आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल कर चुकी है। वहीं, उसके साथी अंकुर भाटी के खिलाफ भी विजयनगर थाने में चार केस दर्ज हैं। जिनमें से दो केस में पुलिस आरोपी पत्र कोर्ट में भेज चुकी है। पुलिस ने अंकुर भाटी तथा अन्य के खिलाफ गुंडा अधिनियम के तहत कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें